लालू प्रसाद यादव की सात बेटियों में से चार बेटियों ने तेज प्रताप से रिश्ता बरकरार रखा है और अपने भाई तेज प्रताप यादव को रक्षाबंधन के मौके पर राखी भेजी है. तेज प्रताप यादव ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट करके अपनी सभी चारों बहनों की फोटो और उनके नाम के साथ शेयर किया है. साथ ही राखी भेजने को लेकर आभार व्यक्त किया है, लेकिन मीसा, रोहिणी और राजलक्ष्मी ने तेज प्रताप से किनारा कर लिया है.
तेज प्रताप ने अपनी दीदियों को दी बधाई
तेज प्रताप अपने पोस्ट में लिखा है "आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर हेमा दीदी, रागिनी दीदी, चंदा दीदी और अनुष्का दीदी ने मुझे राखियां भेजी हैं. इसके लिए मेरी सभी दीदी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं. साथ ही आप समस्त देशवासियों को भी राखी के इस पावन पर्व की ढेरों शुभकामनाएं."
लेकिन सबसे बड़ी बात है कि लालू प्रसाद यादव की सात बेटियों में तीन बेटियों ने तेज प्रताप यादव से दूरी बना ली है. इनमें सबसे बड़ी बहन मीसा भारती तो लालू प्रसाद यादव की लाडली बेटी रोहिणी आचार्य ने भी तेज प्रताप यादव को राखी नहीं भेजी है. वहीं उनकी सबसे छोटी बहन राजलक्ष्मी ने भी तेज प्रताप यादव को राखी नहीं भेजी है.
परिवार के लोगों ने तेज प्रताप यादव से बनाई दूरी
बता दें कि तेज प्रताप और अनुष्का मामले में लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर पोस्ट करके तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों से अलग करने की घोषणा की थी, इसके बाद से परिवार के लोग उनसे दूरी बनाए हुए हैं. तो तीन बेटियों की भी दूरी आज रक्षाबंधन के दिन दिखी. लालू प्रसाद यादव की 9 संतानों में से सबसे छोटी राजलक्ष्मी यादव है. राजलक्ष्मी की शादी यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव से हुई है.
Bihar Police: बिहार पुलिस का एक्शन, अवैध हथियार तस्करों और गोली सप्लायरों पर शिकंजा, होगी सख्त कार्रवाई