बेगूसरायः केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह तीन दिवसीय दौरे के तहत इन दिनों बिहार के बेगूसराय जिले में हैं. इसी क्रम में शनिवार को उन्होंने बलिया स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया और वहां की स्थिति से अवगत हुए. निरिक्षण के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बंगाल चुनाव के दौरान हुए हिंसा को लेकर बंगाल सरकार पर जमकर हमला बोला. गिरिराज सिंह ने कहा कि बंगाल की सरकार आतंक और हिंसा का पर्यायवाची बन गई है.


उन्होंने एसएचओ हत्याकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के किशनगंज के इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार की बंगाल सरकार के नेतृत्व में पांजीपाड़ा मॉब लिंचिंग कर हत्या कर दी गई. बंगाल में लगातार बीजेपी नेताओं पर हमला किया जा रहा है. सीएम ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी के उसकावे पर हिंसा फैलाई जा रही है. लेकिन इस बार के चुनाव में उनकी हार तय है. दो मई के बाद बंगाल से गुंडों का राज समाप्त हो जाएगा.


क्या है पूरा मामला?


गौरतलब है कि किशनगंज टाउन थाने के एसएचओ अश्विनी कुमार अपनी टीम के साथ बीती रात बंगाल सीमा के पास बाइक चुराने वाले गैंग के एक ठिकाने पर उन्हें दबोचने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान अपराधियों ने पहले उनसे झगड़ा किया. फिर उन पर हमला कर उनकी हत्या कर दी.


इधर, घटना की सूचना पाकर आईजी समेत कई बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक एसएचओ अश्विनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेजा दिया. पोस्टमार्टम के दौरान किशनगंज एसपी, इस्लामपुर एसपी, किशनगंज एसडीपीओ सहित वरीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. फिलहाल मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.


यह भी पढ़े -


किशनगंज के शहीद SHO की मां ने तोड़ा दम, बेटे की शहादत की खबर नहीं कर पाईं बर्दाश्त


थानाध्यक्ष हत्याकांड: पूर्णिया IG ने छापेमारी टीम में शामिल सात पुलिसकर्मियों को किया निलंबित