केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने VB-G RAM G बिल 2025 के संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद इसका विरोध कर रहे संगठनों और राजनीतिक दलों पर तीखा हमला बोला है. एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बिल का विरोध वही लोग कर रहे हैं. जिनका मजदूर वर्ग से कोई सरोकार नहीं है और जो केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए सड़कों पर उतर आए हैं.

Continues below advertisement

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह कानून पूरी तरह से मजदूरों के हित में है. इसका विरोध करने वाले वास्तव में मजदूरों के दुश्मन हैं.

मजदूरों के अधिकार के लिए है ये कानून- गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने कहा कि जो लोग इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और 12 घंटे से धरने पर बैठे हैं, वे चाहें तो 12 दिन तक बैठे रहें. लेकिन सरकार मजदूरों के कल्याण से जुड़े फैसलों से पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि यह कानून मजदूरों के अधिकारों, सुरक्षा और भविष्य को मजबूत करने के लिए लाया गया है और सरकार इसे किसी दबाव में आकर वापस नहीं लेगी.

मजदूरों को गुमराह कर रहे कुछ राजनीतिक दल- गिरिराज

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल मजदूरों को गुमराह कर रहे हैं और उन्हें सरकार के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहे है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कभी मजदूरों की सुध नहीं ली, वे आज उनके नाम पर राजनीति कर रहे हैं. सरकार का मकसद स्पष्ट है और वह मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

बांग्लादेश की स्थिति पर मंत्री का सीधा संदेश

इस दौरान जब एएनआई संवाददाता ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को लेकर सवाल किया, तो गिरिराज सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश में हो रहे घटनाक्रम पर भारत के सभी राजनीतिक दलों को गंभीरता से चिंता करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से जुड़े मसले केवल विदेश नीति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उनका सीधा असर क्षेत्रीय स्थिरता और सुरक्षा पर पड़ता है.

ये भी पढ़िए- बिहार: आरा में दादी ने किया पोते का सौदा, 50 हजार में डॉक्टर को बेचा बच्चा, 4 आरोपी गिरफ्तार