Giriraj Singh: बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने बयान को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार का मदरसा आतंक का अड्डा है. छपरा की घटना वही है. ये बात साबित हो गई है. मदरसा आतंक का अड्डा है ये साबित हो गया है, लेकिन लालू यादव और राहुल गांधी जैसे लोगों पर तुष्टिकरण की चश्मा लगा हुआ है. बुर्के की आड़ में वोकस वोटिंग हो रही है. इसे धर्म के आधार पर नहीं देखे जाना चाहिए.


आगे उन्होंने कहा कि बिहार सहित तमाम मदरसा और मस्जिद जितने हैं वह आतंकवाद को ही बढ़ावा देते हैं. इसके लिए राहुल गांधी और लालू यादव जिम्मेदार हैं.


गिरिराज सिंह ने की पीएम मोदी की तारीफ


गिरिराज सिंह ने कहा कि आने वाले 40-50 साल बाद नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा के रूप में पूजे जाएंगे. आने वाले समय में गरीबों के भीमराव अंबेडकर के बाद नरेंद्र मोदी सबसे बड़े नेता होंगे. लालू यादव मुसलमानों को आरक्षण देते रहे और राहुल गांधी समर्थन करते रहे, लेकिन देश का गरीब मोदी जी के साथ है. चार चरणों के चुनाव में एनडीए को बहुमत मिल गया है और 3 चरणों के चुनाव के बाद 400 के पार हो जाएगा. ये लोग मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं.


केंद्रीय मंत्री का विपक्ष पर बड़ा हमला


केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता हताश और निराश हैं. राहुल गांधी कहते हैं बीजेपी डेढ़ सौ पार नहीं करेगी, उनकी मां सोनिया गांधी कहती हैं कि बीजेपी 200 सीट भी नहीं जीत रही है. उनको अंदाज नहीं है चुनावी नतीजों के दिन जब बीजेपी 400 के पार जाएगी तो इन लोगों का सब भ्रम दूर हो जाएगा.


(आईएएनएस से भी जानकारी)


ये भी पढे़ं: Prashant Kishor: प्रशांत किशोर से पप्पू यादव की मुलाकात के बाद बिहार की सियासच में भूचाल, क्या कुछ होने जा रहा है बड़ा?