गया: बिहार में एक बार फ‍िर से कोरोना पांव पसारने लगा है. राज्‍य में संभावित चौथी लहर के बीच अब तक एक्‍ट‍िव मरीजों की संख्‍या 600 से अधिक हो गई है. इस दौरान गया में एक 28 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गई. सांस लेने में परेशानी होने पर युवक को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. 


बताया जा रहा है कि गया के डेल्‍हा थाना क्षेत्र के 28 वर्षीय युवक को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद उसे एएनएमएमसीएच में 23 जून को भर्ती कराया गया. जहां 24 जून को उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया. 27 जून को आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बताया जा रहा है संक्रमित युवक को पिछले कई महीनों से सांस लेने में परेशानी हो रही थी. वहीं रिपोर्ट पॉजिट‍िव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. 


ये भी पढ़ें- Hajipur News: हाजीपुर में स्‍वर्ण व्‍यवसायी की हत्‍या पर पशुपति कुमार पारस का बेतुका बयान, बड़े राज्‍य का हवाला देकर कही ये बात


कोरोना मरीजों के लिए स्‍पेशल वार्ड तैयार 


एएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण ने मंगलवार को बताया कि डेल्‍हा थाना क्षेत्र के एक मरीज का इलाज यहां चल रहा था. उसे 23 जून को भर्ती किया गया था. 24 जून को उसी मौत हो गई थी. आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजी गई थी, जिसकी रिपोर्ट 27 जून को पॉजिटिव आई है. उन्‍होंने कहा कि संभावित चौथी लहर के बीच गया जिले में कोरोना से यह पहली मौत है. कुछ दिन पूर्व अस्पताल के 14 डॉक्टर और स्टाॅफ संक्रमित हुए थे. इनमें से कुछ अब होम आइसोलेशन में रहने के बाद स्‍वस्‍थ हो गए हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसके लिए एमसीएच बिल्डिंग के 121 बेड, 37 वेंट‍िलेटर आदि की व्‍यवस्‍था की गई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 24 घंटे डॉक्टर, नर्स और स्टाफ का रोस्टर बनाया गया है. 


ये भी पढ़ें- Agnipath Row: 'अग्निपथ' को लेकर RJD-JDU एक साथ! तेजस्‍वी के ऐलान के बाद नीतीश कुमार की पार्टी के मंत्री-विधायक भी नहीं पहुंचे सदन