गया: बिहार के गया में बदमाशों ने घर में घुसकर पति-पत्नी को गोली मार दी. घटना गुरुवार (15 फरवरी) रात की है. गया के डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र के सिंघौंता गांव में अज्ञात बदमाश घर में घुसे और इसके बाद सो रहे दंपती पर ताबड़तोड़ गोली चला दी. इस घटना में महिला कुलम देवी (करीब 45 वर्ष के आसपास) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं महिला के पति सुरेंद्र प्रसाद (60 साल के आसपास) बुरी तरह घायल हो गए.


एएनएमएमसीएच में चल रहा घायल का इलाज


गंभीर रूप से घायल हुए सुरेंद्र प्रसाद को डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमएमसीएच) रेफर कर दिया गया. सुरेंद्र प्रसाद को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया और साथ ही उनकी पत्नी के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.


क्या है घटना के पीछे का विवाद?


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दोनों सो रहे थे तभी गुरुवार की देर रात बाइक पर सवार 8 से 10 बदमाशों ने ताबातोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी दहशत में आ गए. घटना के बाद सीटी एसपी प्रेरणा कुमार ने देर रात अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर घायल सुरेंद्र प्रसाद से इसके बारे में जानकारी ली. घायल सुरेंद्र प्रसाद ने इस घटना के पीछे जमीन विवाद का कारण बताया है.


एसडीपीओ के नेतृत्व में बनाई गई विशेष टीम


एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इमामगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इस टीम में भदवर थाना और टेक्निकल सेल के अधिकारियों को शामिल किया गया है. गठित टीम घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


यह भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi: आज से 3 दिन बिहार में रहेंगे असदुद्दीन ओवैसी, दौरे से पहले RJD ने कसा तंज, BJP तो एक कदम आगे