पटना: केंद्र की मोदी सरकार (PM Narendra Modi) के नौ साल पूरे हो गए. इस पर पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि भारत वो दिन नहीं भूला है जब ये कहा जाता था कि हम तो दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं लेकिन गरीबों तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं. देश ये दिन भी नहीं भूलेगा कि आज दिल्ली से 100 रुपया चलता है तो गरीब के पास पूरा का पूरा 100 रुपया पहुंचता है. 11.4 करोड़ किसान सम्मान राशि पा रहे हैं. फसल बीमा के अंतर्गत 1.4 लाख करोड़ रुपये किसानों को मिले हैं. माइक्रो इरीगेशन और सूक्ष्म सिंचाई से करोंड़ों किसानों की पैदावार बढ़ी है, वो कृषि में नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. किसानों की मौसम पर निर्भरता कम हुई है.


'सरकार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है'


गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि किस तरह से बीजेपी सरकार गांव के गरीबों से लेकर किसानों, महिलाओं, बेरोजगारों, नौजवानों और छात्रों के बारे में सोच रही है. विश्व को भारत पर भरोसा है और नरेंद्र मोदी पर भारत को भरोसा है. सरकार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है. तकनीक में हमलोग पिछड़े हुए थे. नौ वर्षों में हम इस दिशा में काफी आगे बढ़ गए है. अब भारत की पहचान आत्मनिर्भर देश के रूप में होती है. 2014 से पहले भारत आर्थिक रूप से विकसित देशों में 11वें नंबर पर था. आज ब्रिटेन को पीछे छोड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गया है.


100 देशों में वैक्सीन भेजे गए- गजेंद्र सिंह शेखावत


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले वैक्सीन के लिए दूसरे देशों पर आश्रित रहने वाला भारत ने मोदी के संकल्प से कोरोना काल में दो वैक्सीन तैयार किया. 210 करोड़ टीके लगाए गए. 100 देशों में टीके भेजे गए. उज्ज्वला योजना के तहत 9.60 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए. 11.90 करोड़ घरों में शौचालय बनाया गया. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त अनाज दिया गया. 50 करोड़ लोगों का आयुष्मान योजना कार्ड योजना का लाभ मिल रहा है.


'ब्रिटिश को पीछे छोड़कर भारत पांचवें नंबर पर आ गया है'


बीजेपी नेता ने कहा कि  400 वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य है. 20 चल रही है. नौ वर्षों में 74 एयरपोर्ट और हेलीपैड बन गए है. अमृतकाल से शताब्दी वर्ष तक साल 2047 तक भारत विश्व गुरु बनेगा. 2014 से पहले प्रतिदिन 12 किलोमीटर अब 37 किलोमीटर हाईवे बन रहा है. पिछले 9 सालों में भारत ने शिक्षा क्षेत्र, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट, आत्मनिर्भरता जैसे कई क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल की है. भारत आज अर्थव्यवस्था में ब्रिटिश को पीछे छोड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गया है.


ये भी पढ़ें: Bihar Summer Camp: इस बार गर्मी की छुट्टियों में लगेगा समर कैंप, मस्ती के साथ होगी पढ़ाई भी, जानें नई पहल की बड़ी वजह