Ashwini Kumar Choubey: दिल्ली विधानसभा चुनाव अब अपने चरम पर हैं. पांच फरवरी को होने वाले चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. नामांकन प्रक्रिया के बाद आप, कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता अपनी-अपनी पार्टी की विजय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने रविवार देर रात बक्सर में दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.

अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी पर हमला

अश्विनी चौबे बक्सर में एक दिवसीय दौरे पर थे, जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर तीखा हमला बोला. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को भ्रष्टाचार, दुराचार और अत्याचार के खिलाफ सदाचार की लड़ाई बताया. उन्होंने अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग "आपदा और आतंकवाद फैलाने वाले" हैं, जो अब चुनाव लड़ने आए हैं. चौबे ने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता अब शराब घोटाले जैसे भ्रष्टाचारियों को बख्शने वाली नहीं है. उनका कहना था कि केजरीवाल और उनकी पार्टी ने सिर्फ जनता को धोखा दिया है और दिल्ली के विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है.

बीजेपी नेता ने गिनाए अपनी पार्टी के काम

बीजेपी नेता ने दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ी वालों के लिए अपनी सरकार के जरिए किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर दिल्लीवासियों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. उनका यह भी कहना था कि उनकी पार्टी ने दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं और आगे भी इस दिशा में काम जारी रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद अरविंद केजरीवाल फिर से जेल जाएंगे, क्योंकि उनका काम सिर्फ जनता को लूटना और धोखा देना है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बंगला घोटाले का जिक्र करते हुए केजरीवाल पर तंज कसा और कहा कि केजरीवाल की सच्चाई सामने आ चुकी है. साथ ही, उन्होंने यह दावा भी किया कि इस बार पूरा पूर्वोत्तर भारत बीजेपी के साथ है और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनना तय है. 

ये भी पढ़ेंः जीतन राम मांझी के बयान से सियासी बवाल, RJD ने दिया ऑफर, JDU ने कहा- 'CM नीतीश के रहते...'