Pawan Singh Wife Jyoti Singh: भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह राजनीति में उतरने जा रही हैं. उन्होंने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने का फैसला कर लिया है. बस सीट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच विवाद की खबरें अक्सर आती रही हैं. इस बीच चर्चा तो यहां तक हो रही है कि वे तीसरी शादी भी कर सकते हैं. खैर पत्नी ज्योति सिंह चुनाव मैदान में उतरती हैं तो क्या उन्हें पवन सिंह का सपोर्ट मिलेगा? इसको लेकर खुद ज्योति सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने यही कहा कि अभी वे कुछ नहीं कह सकती हैं.
पवन सिंह के लिए ज्योति ने खूब किया था प्रचार
बता दें कि पवन सिंह ने जब 2024 के लोकसभा का चुनाव काराकाट से लड़ा था तो उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने उनके लिए खूब प्रचार किया था. उन्होंने काराकाट सीट के गांव-गांव में जाकर पति के लिए वोट मांगे थे. चुनाव प्रचार के दौरान जब पवन सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गई थी तब ज्योति सिंह ने मोर्चा संभाला था. मैदान में प्रचार के लिए उतरीं और गांवों में पैदल पहुंच गईं. गली-गली जाकर पति के लिए वोट की अपील की थी.
पवन सिंह और ज्योति के बीच सुर्खियों में रहा विवाद
पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच विवाद भी काफी सुर्खियों में रहा है. ज्योति सिंह ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी तक दी थी. ज्योति सिंह ने कई गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन जब उन्होंने लोकसभा चुनाव में पवन सिंह के लिए प्रचार किया तो लगा कि दोनों के बीच विवाद नहीं है. सब कुछ ठीक हो गया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर ज्योति सिंह की एक कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई थी जिससे दोनों के बीच विवाद की खबरों ने फिर जोर पकड़ लिया था.
फिलहाल पवन सिंह की तीसरी शादी को लेकर चर्चा है. कहा जा रहा है कि पवन सिंह ने अभिनेत्री चांदनी सिंह से तीसरी शादी की है. हालांकि चांदनी सिंह के पीआरओ ने इस खबर को बेबुनियाद और झूठा बताया है.
यह भी पढ़ें: पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने कर दी PM मोदी और CM नीतीश की तारीफ, क्या NDA में होंगी शामिल?