नालंदा: हरनौत थाना इलाके के स्टेशन के पास रविवार की सुबह-सुबह अंधाधुंध फायरिंग हुई है. फायरिंग होने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सुरक्षा पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो रहा है क्योंकि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरनौत अपने गांव कल्यानबीघा आने वाले हैं. इसको लेकर पहले से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी फिर भी गोलीबारी होने से इलाके में दहशत पैदा हो गया है. यहां बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. युवक बुरी तरह से घायल हो गया है. फिलहाल उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.


नए साल पर पटना घूमने जा रहा था युवक


नए साल के मौके पर पीएचईडी कर्मी युवक पटना ट्रेन से जाने के लिए हरनौत स्टेशन पहुंचा था. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया है. जख्मी हरनौत थाना इलाके के पंचशील नगर निवासी स्वर्गीय बृजनंदन राम का पुत्र राजेश कुमार है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस दल बल के साथ पहुंची और जख्मी को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले गई. उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.


बाइक सवार अपराधियों ने की फायरिंग


राजेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके दोस्तों के साथ पास के गांव के युवक के बीच किसी बात को लेकर मारपीट और विवाद हुई थी. इसी खुन्नस में आज जब वह अपने दोस्त के साथ घूमने पटना जा रहा थे तभी चार बाइक पर सवार करीब एक दर्जन बदमाश स्टेशन पर पहुंचे. उससे मारपीट करने लगे और फायरिंग कर दी. इसके बाद उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग की तब पीएचईडी कर्मी के बाएं हाथ की हथेली में गोली लग गई.


पुलिस कर रही छानबीन


हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था. बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- New Year Celebration: नालंदा में नए साल का जश्न मना रहे थे नशे में मदहोश युवा, अचानक पहुंची पुलिस, 10 लोग गिरफ्तार