Bihar Fire News: बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार (04 फरवरी) की रात एक बड़ा हादसा हो गया. कांटी थाना क्षेत्र में एक घर में आग लगने से दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. मरने वालों में 35 वर्षीय दिलीप कुमार राय और उनकी 17 वर्षीय भांजी शालू कुमारी शामिल हैं.

Continues below advertisement

चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दिलीप कुमार के घर के पहुंचे. इसके बाद उनकी (दिलीप कुमार) पत्नी को बचाया गया. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मामा-भांजी की आग से झुलसकर मौत हो गई थी.

घर में रखे पेट्रोल ने पकड़ी आग

Continues below advertisement

पूरा मामला मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के पठानटोली गरम चौक का है. मोतीपुर थाना क्षेत्र इलाके के बटरोल के रहने वाले दिलीप कुमार पिछले एक साल से किराए के मकान में रह रहे थे. उनकी 17 वर्षीय भांजी शालू कुमारी भी मामा-मामी के साथ रहकर इंटर की परीक्षा दे रही थी. दिलीप कुमार राय पेट्रोल पंप पर काम करते थे. मंगलवार रात को अचानक दिलीप कुमार के मकान में रखे पेट्रोल में किसी वजह से आग लग गई. देखते ही देखते मामा-भांजी आग की चपेट में आ गए.

इस दौरान दिलीप कुमार की पत्नी भी वहां मौजूद थी. उन लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और दिलीप कुमार की पत्नी को बचा लिया गया. पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मामले पर क्या बोली पुलिस?

कांटी थाना के एसएचओ सुधाकर पांडेय ने बताया कि एक घर में आग लगने की सूचना पर हम लोग पहुंचे थे. आग बुझाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा तब तक दो लोगों की मौत हो गई थी. मामले की जांच की जा रही है. पूरे घर में पेट्रोल की गंध आ रही थी. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए कहा गया है.

अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी त्रिलोक नाथ झा ने बताया एक बड़े और दो छोटे वाहनों के द्वारा आग पर काबू पाया गया है. आग को बुझाने में करीब डेढ़ घंटा लग गया. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: 'मैं अपनी विधानसभा सीट...', चुनाव को लेकर पवन सिंह की पत्नी का बड़ा ऐलान