Nitish Kumar Pragati Yatra Munger: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (बुधवार) प्रगति यात्रा के तहत मुंगेर में रहेंगे. वे मुंगेर में 438 करोड़ की लागत से संपन्न एवं क्रियान्वित की जा रही योजना का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा लगभग 1000 करोड़ की लागत से क्रियान्वित की जाने वाली योजना का शिलान्यास व घोषणा करेंगे. इन सभी योजनाओं का डीपीआर संबंधित विभाग को भेजा जा चुका है. पढ़िए मुंगेर में आज (05 फरवरी) सीएम नीतीश कुमार का क्या कुछ कार्यक्रम है.

तारापुर के रणगांव से शुरू होगा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम की शुरुआत तारापुर के रणगांव से होगी. यहां सीएम नीतीश 100 करोड़ की लागत से बनने वाले रिंग रोड का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा यहां के विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र आदि का भी निरीक्षण करेंगे. 

इसके बाद मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से ऋषिकुंड पहुंचेंगे. यहां वे इस पर्यटन स्थल का अवलोकन करेंगे और इसके सुंदरीकरण से जुड़ी 22 करोड़ की योजना का शिलान्यास करेंगे. फिर मुख्यमंत्री नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत के चरौन गांव पहुंचेंगे. यहां वे खेल के मैदान सहित कुल 4.30 करोड़ की लागत से पूर्ण की गई योजना का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ विभिन्न विभाग द्वारा बनाये गए 15 स्टॉल का निरीक्षण करेंगे.

डीपीआरसी भवन का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदर अस्पताल भी जाएंगे. यहां 32 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 100 बेड के मॉडल अस्पताल और 10 बेड के आईसीयू का लोकार्पण करेंगे. फिर वे किला परिसर स्थित राजारानी तालाब जाएंगे. यहां 6.50 करोड़ की लागत से इस तालाब के सुंदरीकरण का कार्य और करीब छह करोड़ की लागत से जिला परिषद कार्यालय परिसर में तैयार डीपीआरसी भवन का लोकार्पण करेंगे.

नौका विहार का आनंद लेंगे मुंगेरवासी

दूसरी ओर मुंगेर के डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि प्रमंडलीय मुख्यालय में एक आदर्श पार्क के रूप में राजारानी तालाब को तैयार किया गया है. सीएम इसका उद्घाटन करेंगे. छह फरवरी से इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इसमें मत्स्य पालन होगा. नौका विहार की भी सुविधा हागी. शहरवासी इसमें बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे.

सीएम की यात्रा की हो चुकी पूरी तैयारी

मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी को लगाया गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र ऋषिकुंड में एसटीएफ और जिला पुलिस बल को लगाया गया है. केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. मुख्यमंत्री के आगमन में लोगों को परेशानी ना हो इसको लेकर रूट में बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़ें- 'मैं अपनी विधानसभा सीट...', चुनाव को लेकर पवन सिंह की पत्नी का बड़ा ऐलान