जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद से शुक्रवार को पिता की ओर से नाबालिग बेटी के साथ पिछले कई महीनों से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पिता-बेटी के रिश्ते को कलंकित करने वाली यह घटना घोषी थाना के एक गांव की है. इस मामले में नाबालिग बच्ची ने महिला थाने में अपने पिता पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.
आरोपित अपनी पत्नी को देता था बेहोशी की दवा
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपित पिता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में नाबालिग पीड़िता की मां ने बताया कि चार महीने पहले उसके पति ने उसे बेहोशी की दवा सूंघा कर अपनी ही दस वर्षीय बच्ची को दूसरे कमरे में ले जा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वो अक्सर इस तरह की घटना को अंजाम देता रहता था.
सब्जी बेच कर चलाती है परिवार
पीड़ित बच्ची की मां ने बताया की बच्ची की ओर से इस संबंध में सूचना दिए जाने के बाद वह अपनी बच्ची के साथ घर छोड़ कर जहानाबाद शहर आ गई, जहां वो सब्जी बेच कर अपना परिवार चला रही है. वहीं इस मामले में एसपी मीनू कुमारी ने बताया की अपने ही पिता की ओर से बच्ची के साथ यौन शोषण की प्राथमिकी महिला थाना में दर्ज की गई है.
पीड़िता के माता-पिता में था विवाद
उन्होंने बताया कि बच्ची का मेडिकल चेकअप भी करा लिया गया है और कोर्ट में 164 के तहत बयान भी दर्ज कराया जा रहा है. पीड़िता के पिता और मां के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है, जिसकी सुनवाई फैमिली कोर्ट में हो रही है. उन्होंने कहा की पूरे मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जाएगी ताकि सभी मामलों से पर्दा हटाया जा सके.कई महीनों से नाबालिग बेटी का यौन शोषण कर रहा था पिता, फिर ऐसे हुए मामले का खुलासा