बांका: जिले के बौंसी प्रखंड के गुरिया गांव में एक घर की छत गिर जाने से इसके मलबे में एक परिवार दब दया. घटना में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दो मासूम बच्ची और उसकी मां की हालत गंभीर है. जख्मी दोनों बच्चियों और उसकी मां को इलाज के लिए मायागंज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है.


यह घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार गुरिया गांव के अनिल मंडल का पूरा परिवार घर में सोया था. अनिल मंडल की पत्नी अपने बेटे श्रीकांत मंडल (5 साल) व दो बेटियां बेबीका (4 साल) और प्रिया (3 साल) के साथ एक कमरे में सोई हुई थी. शनिवार की देर रात में जब वे गहरी नींद में थे तभी कमरे का छत भरभरा कर गिर पड़ा. इसके मलबे में दबकर सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.


लोगों ने मलबा हटाकर परिवार के सदस्यों को निकाला


घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. सोर सुनकर पड़ोसी और आसपास के लोगों ने सभी जख्मियों को जल्दी-जल्दी मलबा हटाकर बाहर निकाला. जख्मी हालात में सभी को रेफरल अस्पताल ले गए. यहां अस्पताल में अनिल मंडल के इकलौते पुत्र श्रीकांत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.


वहीं, हादसे में गंभीर रूप से जख्मी अनिल मंडल की पत्नी कंचन देवी, दोनों पुत्रियों में बेबीका और प्रिया को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने भागलपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया. परिवार के लोग रात में ही उन्हें भागलपुर लेकर चले गए जहां पर उन सभी का इलाज चल रहा है. इस हादसे के बाद अनिल मंडल के घर में कोहराम मच गया है. आसपास के ग्रामीण भी इस हादसे से स्तब्ध हैं.


इनपुट: (कुमुद रंजन राव)


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: यूपी चुनाव की तैयारी कर रहा JDU, उपेंद्र कुशवाहा ने बताई नई दिल्ली में हुई बैठक की अहम बातें