दरभंगाः जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला है. चिराग पासवान ने यहां तक कह दिया कि किन दो कारणों से नीतीश कुमार ने पाला बदला और बिहार में सरकार बदल दी. चिराग पासवान ने कहा कि सृजन घोटाला और मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड ने नीतीश कुमार को पाला बदलने के लिए मजबूर किया है. मन में चोर उसी के होता है जिसने, अपराध किया हो.


चिराग पासवान रविवार की शाम दरभंगा में थे. यहां उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला. चिराग पासवान ने कहा कि अगर मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह कांड की जांच होकर अपराधियों को सजा मिल जाता तो पटना में दोबारा ऐसी घटना नहीं होती.


यह भी पढ़ें- Anand Mohan Update: पटना आवास के बाद क्या आनंद मोहन खगड़िया सर्किट हाउस गए? बेटे के नाम पर 3 कमरे थे बुक


सात निश्चय योजना पर उठाया सवाल


चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का अड्डा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना है. बिहार के किसी भी इलाके में चले जाएं, जलमीनार तो है लेकिन टंकी टूटी हुई है. कहीं पाइप लीक है तो कहीं सड़कों को खोद कर छोड़ दिया गया है.


बिहार में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर चिराग ने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की समर्थक वाली सरकार बिहार में जरूर आएगी. उन्होंने कहा कि इतना दावे के साथ मैं कह सकता हूं कि अगली कोई भी सरकार आएगी कम से कम मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई मुख्यमंत्री के तौर पर प्रस्तुत नहीं करने वाला है. उन्होंने कहा कि एनडीए 2025 के चुनाव में मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार को समर्थन नहीं करने वाली थी, इसलिए बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन खत्म हुआ है. महागठबंधन भी अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाएगा. 


यह भी पढ़ें- Bihar Congress News: मंत्री पद की सीट को लेकर बिहार कांग्रेस में छिड़ गया महायुद्ध, कहा- इससे कम में नहीं मानेंगे