आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत इंजीनियर विनोद राय के घर गुरुवार (11 सितंबर, 2025) की सुबह छापा मारा. समस्तीपुर जिले में दो ठिकानों पर एक साथ यह छापेमारी हुई. शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्श नगर स्थित घर और हसनपुर थाना क्षेत्र के खरहिया स्थित उनके आवास पर रेड की गई. ताजा मामला आय के तीन करोड़ 38 लाख की अवैध संपत्ति का है.
अलग-अलग ठिकानों पर लगातार हो रही रेड
पिछले महीने (अगस्त) में ही इनके अन्य आवास पर छापेमारी की गई थी. उस वक्त विनोद राय और उनकी पत्नी को नोट जलाने एवं सबूत मिटाकर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था. शुरुआती आकलन के अनुसार इंजीनियर विनोद राय के पास 100 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसको लेकर लगातार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. खबर है कि सीतामढ़ी और पटना में भी रेड की जा रही है.
आलीशान मकान, जमीन, पेट्रोल पंप, सब कुछ है
विनोद राय मूल रूप से समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के खरहिया गांव के रहने वाले हैं. टीका लाल के नाम से चर्चित हैं. बीते एक दशक में इन्होंने अकुत संपत्ति अर्जित की है. दुधपुरा पंचायत के खरहिया वार्ड नंबर 15 में सारी सुविधाओं वाला चार मंजिला आलीशान मकान है. करोड़ों की जमीन है. दुधपुरा-सिंघिया पथ पर एक पेट्रोल पंप है जो इंजीनियर विनोद राय का ही बताया जाता है.
वहीं रोसड़ा में भी करीब पांच एकड़ जमीन के साथ-साथ यूआर कॉलेज से पूर्व निर्माणाधीन एक बड़ा मकान भी उन्हीं का बताया जा रहा है. इसके अलावा समस्तीपुर आदर्श नगर में बड़ा आवासीय भवन भाड़े पर लगा है, जहां आज (गुरुवार) छापेमारी चल रही है. कहा जा रहा है कि मुजफ्फरपुर, पटना एवं अन्य शहरों में भी इनका मकान है. खबर लिखे जाने तक गुरुवार को छापेमारी हो रही थी.
यह भी पढ़ें- करोड़ों में खेलते हैं बिहार के शिक्षा विभाग के अधिकारी वीरेंद्र नारायण, अब ठिकानों पर हुई रेड