बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में दबंगों की मनमानी का मामला सामने आया है. मामला बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया पंचायत के मंगुराहा गांव का है, जहां जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दबंगों द्वारा अकेली लड़की के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग फूस से बने घर को उजाड़ रहे हैं. साथ ही गाली गलौज भी कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग डंडे भी चला रहे हैं.

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी

बता दें कि मारपीट के इस मामले में एक पक्ष ने आठ तो दूसरे पक्ष ने सात लोगों पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बता दें कि पूर्व से चले रहे जमीन विवाद में सोमवार एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

पीड़िता के पिता को ढूंढ रहे थे दबंग

पूरे मामले में मंगुराहा गांव निवासी रिंकी कुमारी द्वारा लौरिया थाने में दिए आवेदन में बताया गया है कि सोमवार को वो घर पर अकेली थी. उसी समय गांव के संजय पटेल, अजय पटेल, कन्हैया कुमार समेत आठ लोग लाठी-डंडे से लैस होकर आए और गाली गलौज करने लगे. सभी उसके पिता को खोज रहे थे.

लड़की का आरोप है कि जब उसने उनका विरोध किया तो दबंग घर में घुस गए और उसके साथ मारपीट करने लगे, जिससे वो घायल हो गई है. वहीं, संजय पटेल की ओर से सात लोगों को आरोपित करते हुए दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनकी कोई गलती नहीं है. वे निर्दोष हैं. 

यह भी पढ़ें -

LIVE VIDEO: गोपालगंज में फायरिंग की ट्रेनिंग! वन, टू और थ्री कहते ही युवक ने चला दी गोली, खबर में वीडियो है

Patna News: रिसेप्शन में दनादन फायरिंग दूल्हे राजा को पड़ा महंगा, खुशी-खुशी शादी हुई लेकिन एक गलती ने भेज दिया जेल