Lok Sabha Elections 2024: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) को एनडीए में लोकसभा चुनाव के लिए एक सीट मिली है. उनकी पार्टी गया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी. इस सीट से प्रत्याशी कौन होगा इसका खुलासा खुद जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन (Santosh Kumar Suman) ने कर दिया है. संतोष सुमन ने बताया कि गया लोकसभा सीट से खुद जीतन राम मांझी चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम अपने एजेंडे के साथ जनता के बीच जाएंगे.


28 मार्च को दाखिल करेंगे नामांकन


हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने प्रेस कांफ्रेंस कर गुरुवार को बताया कि संसदीय बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि एनडीए में गया लोकसभा से 'हम' पार्टी को सीट दी गई इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद. संतोष सुमन ने कहा कि गया जिले के अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा. पार्टी का मुख्य उद्देश्य गरीबों की सेवा करना और गरीबों की आवाज बनना मुख्य एजेंडा है. जीतन राम मांझी 28 मार्च को नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे.


उधर गया लोकसभा सीट से तय माना जा रहा है कि महाठबंधन से आरजेडी का प्रत्याशी मैदान में होगा. महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों की मानें तो आरजेडी गया लोकसभा सीट से कुमार सर्वजीत को चुनाव मैदान में उतारेगी. गुरुवार शाम तक एलान हो सकता है. कहा जाए तो जीतन राम मांझी और कुमार सर्वजीत के बीच गया सीट से 2024 का मुकाबला होगा.


इस सीट से हार चुके हैं मांझी


बता दें कि जीतन राम मांझी गया लोकसभा सीट से 2014 में मैदान में उतरे थे. जेडीयू ने जीतन राम मांझी को उम्मीदवार बनाया था. हालांकि वह जीत नहीं पाए थे. जीतन राम मांझी उस वक्त चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे. इस सीट से हरि मांझी सांसद बने थे.


यह भी पढ़ें- गया लोकसभा: 1967 से सुरक्षित सीट, इस बार HAM को मौका, JDU से लड़े थे तो हार गए थे जीतन राम मांझी