Bihar Liquor Ban News: बिहार में एक ओर शराबबंदी लागू है तो दूसरी ओर इसका अवैध तरीके से धंधा भी जारी है. नालंदा की पुलिस अब शराब पकड़ने के लिए ग्राहक बनकर होटल-ढाबा पहुंचने लगी है. इस्लामपुर थाना इलाके के रतनपुरा गांव के पास स्थित एक ढाबा में बुधवार (20 मार्च) की रात थाना प्रभारी पहुंच गए. रात थी लेकिन ढाबा के टेबल पर शराब पड़ोस दी गई.


दरअसल, इस्लामपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि इस होटल में शराब का धंधा किया जाता है. हालांकि शराब होटल में नहीं बल्कि दूसरे स्थान पर रखा जाता है और ग्राहक इसकी मांग करते हैं तो उन्हें लाकर दी जाती है. इस सूचना पर इस्लामपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार ने टीम बनाई और ग्राहक बनकर पहुंच गए. खाना खाने के लिए मंगाया. साथ ही उन्होंने शराब की मांग की. इस पर अधिक कीमत की बात बताकर शराब उपलब्ध करा दी गई.


ढाबा संचालक समेत चार गिरफ्तार


थाना प्रभारी के टेबल पर शराब आते ही पुलिस की टीम ने फौरन संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस्लामपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि ग्राहक बनकर वह होटल (ढाबा) गए थे. वहां खाना खाने के दौरान उन्होंने शराब की मांग की थी. शराब की कीमत देने के बाद पांच मिनट में टेबल पर शराब की बोतल आ गई. पहले से ही पुलिस अलर्ट थी. घेराबंदी करते हुए संचालक समेत चार कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया.


बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि रतनपुरा गांव के पास स्थित ढाबा में शराब बिक्री हो रही है. इसके बाद सादे कपड़े में बाइक से वह खाना खाने के लिए होटल पहुंच गए. शुरुआत में संचालक ने शराब नहीं होने की बात कही फिर रुपया देने पर शराब उनके टेबल पर लाकर रख दी गई. ढाबा से शराब की तीन बोतल मिली है. इसके बाद ढाबा को सील कर दिया गया. ढाबा संचालक प्रवीण उर्फ बबलू उर्फ कबीर के साथ तीन अन्य कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है.


यह भी पढ़ें- बिहार में होली को देखते हुए परीक्षा टली, सरकारी स्कूलों में गुड फ्राइडे की छुट्टी रद्द, केके पाठक का आदेश जारी