नई दिल्ली: पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के अधिकारियों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बिहार में कई अधिकारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे, इसके बावजूद वे चुनाव तैयारियों को देखते रहे.


मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 18 सीटों पर जून 2020 में चुनाव कराकर शुरुआत की. लेकिन इसके बावजूद बिहार हमारे लिए बड़ी चुनौती था. राज्य में 7.3 करोड़ वोटर थे इसलिए यह हमारे लिए अग्निपरीक्षा थी. उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि बिहार में 57.3 फीसदी वोटिंग हुई जो पिछले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा थी. यह जानकर आपको खुशी होगी.


कोरोना वीरों का सम्मान किया- सुनील अरोड़ा


सुनील अरोड़ा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कई कर्मचारी और अधिकारी तो कोरोना संक्रमण की चपेट में आए. इससे ठीक हुए और फिर चुनाव की ड्यूटी निभाई. उन्होंने कहा कि हमने ऐसे कई कोरोना वीरों का सम्मान किया. उन्हें राष्ट्रपति से पुरस्कार दिलाया.


पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि सभी चुनाव अधिकारियों का कोरोना वायरस टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आयोग के अधिकारियों को चुनाव से पहले वैक्सीन लगाए जाएंगे. यह पांच राज्य अब हमारे लिए बड़ी चुनौती हैं.


यह भी पढ़ें-


लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में 5 मार्च को होगी सुनवाई, कोर्ट ने झारखंड सरकार को दी मोहलत