KK Pathak Department: गोपालगंज में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के बाद शिक्षा विभाग अब हरकत में आया है. भवनहीन 88 नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों को अब उसके बगल वाले स्कूल में टैग किया जा रहा है. अब बच्चे टैग विधालय में क्लास करने जाएंगे. हालांकि जिले के 64 नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों को जमीन नहीं मिलने के कारण आज तक भवन नहीं बन सका. जबकि 88 स्कूलों को भूमि उपलब्ध होने के बाद भी आज तक भवन नहीं बन सका है. 


केके पाठक ने इस पर नाराजगी जताते हुए वीडियो कॉलिंग पर पदाधिकारियों को फटकार लगाई है. पाठक ने यह भी कहा है कि जब तक इन स्कूलों में भवन नहीं बन जाता तब तक यह भवनहीन स्कूलों को समीपवर्ती स्कूलों में शिफ्ट करने का आदेश दिया है.


डीइओ ने सभी बीईओ से मांगी रिपोर्ट


जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता ने जिले के 14 प्रखंडों के बीईओ से इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है कि कौन कौन भवनहीन विद्यालय है जिसके निकट और कौन-कौन विद्यालय है. इसकी विस्तृत रिपोर्ट दी जाए. रिपोर्ट आने के बाद इन सभी स्कूलों को मर्ज कर दिया जाएगा. जब इन स्कूलों का भवन बन जाएगा तब ही उसमें पुन: वापस किया जा सकेगा.


आवंटित कर दी गई है राशि- प्रभारी डीपीओ 


सर्व शिक्षा अभियान के प्रभारी डीपीओ ब्रजेश ने बताया कि बच्चों को पढ़ने में परेशानी नहीं हो इसके लिए विभाग की ओर से यह निर्णय लिया गया है. विभाग के आदेश के अनुरूप भवनहीन प्राथमिक/मध्य विद्यालयों की सामेकित रिपोर्ट ली जा रही है. जो भवनहीन प्राथमिक/मध्य विद्यालय का भवन निर्माण प्रगति में है अथवा टेंडर हो गया है. उसके लिए राशि आवंटित कर दी गई है. उसको छोड़कर सभी भवनहीन विद्यालय को भी निकटतम भवनयुक्त विद्यालय में मर्ज किया जाएगा. जिससे बच्चों को पढ़ने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. 
हालांकि जितने स्कूल भवन बन रहे हैं उसका नियमित जांच की जा रही है कि जल्दी से जल्दी स्कूल भवन का निर्माण किया जा सके.


ये भी पढे़ं: Bihar News: समस्तीपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 4 घर जलकर राख, गैस सिलेंडर फटने से 6 लोग झुलसे