कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में लगातार बारिश से दुर्गावती नदी का पानी उफान पर है. दुर्गावती जलाशय परियोजना का पानी नदी में छोड़े जाने से जलस्तर बढ़ गया है. इस नदी का पानी बुधवार (4 अक्टूबर) से शहर में घुस गया है. इसके चलते जिला मुख्यालय भभुआ और नगर पंचायत मोहनिया सहित लगभग 30 से 35 गांव की बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई है.


मोहनिया पावर सब स्टेशन में कमर तक पानी भरा हुआ है. नगर पंचायत मोहनिया और बिजली विभाग की तरफ से पानी को निकालने का कार्य बुधवार शाम से ही किया जा रहा है. बिजली विभाग के कर्मी जल निकासी को लेकर तत्पर दिखाई दे रहे हैं. बिजली ग्रिड से पानी को पूरी तरह निकालने और बिजली बहाल करने में लगभग एक दिन का और समय लगेगा.


चापाकल से दूसरी जगह से लाना पड़ रहा पानी


ग्रामीण त्रिभुवन प्रसाद गुप्ता और बंधु प्रसाद बताते हैं कि रात से ही मोहनिया में बिजली सप्लाई ठप है जिससे काफी परेशानी हो रही है. न पीने का पानी है और न नहाने का है. जो चापाकल चल रहे हैं उसी के सहारे दूसरी जगह से पानी लाना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने से अंधेरे में रात गुजारना पड़ रहा है.


बिजली ग्रिड का सारा पीसीआर पानी में डूबा


मोहनिया शहर के बिजली विभाग के जेई श्रीकांत उपाध्याय ने बताया कि दुर्गावती जलाशय परियोजना का पानी दुर्गावती नदी में छोड़ दिया गया है जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. यह बाढ़ का पानी मोहनिया के बिजली पावर ग्रिड में घुस गया. इससे बिजली ग्रिड का सारा पीसीआर डूब चुका है. पानी से संयंत्र डूब जाने के कारण मोहनिया सहित 30 से 35 गांव की बिजली सप्लाई फिलहाल पूरी तरह से बंद हो गई है. 


एक दिन बाद बिजली सप्लाई होगी बहाल- जेई 


जेई श्रीकांत उपाध्याय ने बताया कि पानी निकालने के लिए नगर पंचायत मोहनिया और जिला प्रशासन की टीम काम कर रही है. गुरुवार को पूरी तरह से पानी निकालने में समय लगेगा. फिलहाल पानी का फ्लो कम हुआ है. मोटर पंप का प्रयोग कर पानी निकाला जा रहा है. बाढ़ का पानी नहीं बढ़ा तो एक दिन बाद बिजली सप्लाई बहाल हो सकती है.


ये भी पढ़ें: Bihar Caste Survey: नीतीश कैबिनेट में किस जाति के हैं कितने मंत्री? आंकड़ों से समझिए पूरा समीकरण