पटना: राजधानी पटना के बापू सभागार में बीजेपी गुरुवार को कैलाशपति मिश्र (Kailashpati Mishra) की 100वीं जयंती समारोह में मना रही है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा भी पहुंचे हुए हैं. वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि सुशील मोदी ने कहा कि मंडल भी मेरा और कमंडल भी मेरा और आज मैं कहूंगा यह कैलाशपति मिश्र ना होते तो आज लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री नहीं बनते, मैं उसका चश्मा हूं.  राजेंद्र नगर में जब 1990 में लालू यादव आए थे अगर है हिम्मत तो वो मेरी बात को काट दे. 


1990 में जब आए थे उन्होंने कहा था मिसिर जी हम चपरासी के भाई हैं मुझे समर्थन पत्र लिख करके दीजिए नहीं तो यह लोग मुझे पढ़ने नहीं देगा. आज लालू यादव अगर लालू यादव हैं तो कैलाशपति मिश्र ने समर्थन पत्र लिख दिया.


लालू यादव ने महिलाओं के आरक्षण को काट दिया- गिरिराज


गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर उसके पहले भी कर्पूरी ठाकुर को जो हमारे एक समर्थ नेता सम्राट समाज के हैं. यह कैलाशपति मिश्र और कर्पूरी ठाकुर ने राज्य के अंदर आरक्षण का फार्मूला लाया था, लेकिन लालू यादव ने महिलाओं के आरक्षण को काट दिया और कर्पूरी ठाकुर के फार्मूले को हटा दिया. आज यह कहते हैं कि कैलाशपति मिश्र सामाजिक न्याय के प्रावधान थे मैं यह डंके की चोट पर कहता हूं जब मंडल कमीशन आया था तो बीपी सिंह देश के प्रधानमंत्री थे और कैलाशपति मिश्र ने उन्हें समर्थन देकर के रखा था. आज मैं आपके सामने कह रहा हूं कि नीतीश को भी उन्होंने ही मुख्यमंत्री बनाया.


'बीजेपी ना होती तो ये लोग मुख्यमंत्री नहीं होते'


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू यादव को भी कैलाशपति मिश्र ही बनाया अगर भारतीय जनता पार्टी ना होती यह लोग मुख्यमंत्री नहीं होते. लालू यादव और नीतीश कुमार ये लोग नकली पुरोधा सामाजिक के बनते हैं इसलिए मेरे भाइयों आज आप संकल्प ले सभी सनातन हिंदू एक होंगे, सभी सनातन हिंदू एक होंगे, सभी सनातन हिंदू हैं.


ये भी पढ़ें: Bihar Caste Survey: नीतीश कैबिनेट में किस जाति के हैं कितने मंत्री? आंकड़ों से समझिए पूरा समीकरण