Buxar Liquor Viral Video: बिहार में शराबबंदी है लेकिन इससे जुड़े अजब-गजब मामले सामने आते रहते हैं. इस बार बक्सर का एक वीडियो वायरल हुआ है जो सरस्वती पूजा के विसर्जन के दिन का बताया जा रहा है. इसमें दिख रहा है कि लोगों को बाल्टी से शराब के जैसा कोई तरल पदार्थ निकालकर ग्लास में दिया जा रहा है. लोग अचार और भुजिया के साथ इसे खूब आनंद से गटक रहे हैं.
राजपुर थाना क्षेत्र के तिवाय का है मामला
पूरा मामला बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के तिवाय गांव का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो जब वायरल होने लगा तो पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. वीडियो में दिख रहा पदार्थ शराब है या कुछ और इसकी पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है. कुछ लोगों ने वीडियो देखा तो यह जरूर कहा कि अचार और भुजिया के साथ शरबत तो कोई व्यक्ति नहीं पीता है. खैर यह जांच का विषय है. पुलिस की पूछताछ और जांच के बाद मामला स्पष्ट होगा.
क्या कहते हैं बक्सर के एसपी?
इस पूरे मामले में बक्सर के पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने गुरुवार (06 फरवरी) को बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है. उसकी हम पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि कहां का है. एक बाल्टी दिख रही है, जिसमें से पीले रंग का कुछ पदार्थ बांटा जा रहा है. हम लोग जांच कर रहे हैं. इस पूरे प्रकरण में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
मारपीट मामले में 11 लोग गिरफ्तार
एसपी ने कहा कि राजपुर के तिवाय गांव से कुछ गिरफ्तारियां हुई हैं. सरस्वती पूजा के विसर्जन के दिन (बुधवार, 06 फरवरी) दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए थे. मारपीट भी हुई थी जिसमें कुछ लोगों को चोट भी आई थी. इन सभी को ध्यान में रखते हुए जांच कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि तिवाय निवासी रिंकू सिंह के दरवाजे पर शराब पार्टी चल रही थी. मारपीट की घटना हुई तो उसके बाद इस वीडियो को वायरल किया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूल में अब छात्रों की भी बनेगी 'ऑनलाइन हाजिरी', बिहार के इन 6 जिलों के लिए ऑर्डर जारी