Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर की सिवाईपट्टी थाना पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने से खफा युवक अपने दोस्तों के साथ उसे धमकाने के लिए मंगलवार (04 फरवरी) को पहुंचा था. इसके बाद ये लोग प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में शामिल हो गए जहां से पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. बीते बुधवार (05 फरवरी) को पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी.
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान जूलूस से इन तीन युवकों को पकड़ा गया है. पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपियों में से एक युवक की प्रेमिका की दूसरी जगह शादी तय हो गई थी. सनकी प्रेमी अपने दोस्तों के साथ हथियार लहराते हुए अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया. वहां उसने प्रेमिका और उसके होने वाले पति को जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को दबोच लिया. पकड़े गए बदमाशों में से एक प्रेमी भोला ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
सिवाईपट्टी के रघई का रहने वाला है प्रेमी
ग्रामीण एसपी विद्या सागर के बताया कि आरोपी भोला कुमार सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के रघई गांव का रहने वाला है. उसके साथ पकड़े गए मोहम्मद समीर का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. भोला कुमार का गांव की ही लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उसकी शादी दूसरी जगह तय हुई तो भोला ने प्रेमिका और उसके परिवार को धमकी देने की ठान ली. भोला अपने दोस्तों के साथ लड़की के घर गया और उसे एवं उसके मंगेतर को मारने की धमकी दी.
धमकी देने के बाद ये लोग प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में शामिल हो गए थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन लोगों को पकड़ लिया. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
यह भी पढ़ें: छपरा की नाबालिग लड़की से बेतिया में रेप, सड़क पर घूमती मिली तो पुलिस ने रोका, पूछताछ में बड़ा खुलासा