डीएमसीएच में बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल कुमार की हत्या के बाद उसकी पत्नी तनु प्रिया ने सोमवार को दरंभगा पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. पीड़िता ने एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी से इंसाफ की मांग की है. बयान दर्ज कराने के बाद बाहर आई तन्नु प्रिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसने पूरी घटना एसएसपी के सामने रख दी है, अब उसे जल्द से जल्द इंसाफ चाहिए. 

फांसी की सजा होनी चाहिए- तनु प्रिया

तनु प्रिया ने कहा कि मैं "बोलने की कंडीशन में नहीं हूं. इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कह पाउंगी. बस जो भी घटना थी मैनें साफ-साफ बता दिया. मैनें इंसाफ मांगा है, जिसने मेरे पति की हत्या की उसको फांसी की सजा होनी चाहिए.  

दरअसल पति राहुल कुमार की हत्या के बाद उसकी पत्नी तनु प्रिया ने पूरी घटना के लिए अपने पिता प्रेमशंकर झा और भाई, मां और बहन को जिम्मेदार ठहराया है. तनु प्रिया ने अपने बयान में कहा कि 'मेरे पिता प्रेम शंकर झा डीएमसीएच पहुंचे और मेरे पति के सीने में गोली मार दी. घटना के बाद जब मैंने अपनी मां और भाई- बहन को फोन लगाया तो किसी ने मेरा फोन रिसीव नहीं किया".

वहीं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया है, अब हम लोग जो भी कार्रवाई होगी उसको आगे बढ़ाएंगे. एसडीपीओ को भी बुलाया है उनको निर्देश देंगे, हमलोग गंभीरता से इसे ले रहे हैं. उनके बयान के बाद जांच में जो मदद मिलेगी, उसे देखेंगे." 

बता दें कि बीते 9 अगस्त को दरभंगा में राहुल की उसके ससुर प्रेम शंकर झा ने गोली मारकर हत्या कर दी थाी. उसका गुनाह बस इतना था कि उसने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. सहरसा के बनगांव निवासी प्रेम शंकर झा की बेटी तनु प्रिया का राहुल कुमार से कई सालों से प्रेम संबंध था, जब तनु प्रिया ने अपने पिता को राहुल के बारे में बताया और शादी की इजाजत मांगी, तो प्रेम शंकर ने इंकार कर दिया.

चार महीने पहले ही हुई थी शादी

इसके बाद अनुप्रिया ने राहुल से कोर्ट में शादी कर ली, चार महीने पहले ही शादी की थी, जिससे उसके घर वाले काफी नाराज हुए. वहीं बेटी के इस तरह शादी किए जाने से गुस्से में आए पिता प्रेम शंकर ने अपने दामाद राहुल की डीएमसीएच में ही गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं तनु का कहना है कि उसने अपनी सुरक्षा के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी, क्योंकि उसे अपने पिता और भाई से जान का खतरा था.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather: मधुबनी, पूर्णिया समेत 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम?