Bihar Primary School Headmasters: बिहार में हेडमास्टर के पोस्ट पर नियुक्त 32 हजार 688 हेडमास्टर को गुरुवार (3 अप्रैल) को उनका जिला अलॉट कर दिया गया है. बीपीएससी ने प्राथमिक विद्यालयों में हेडमास्टर के पोस्ट पर नियुक्ति के लिए 36,947 अभ्यर्थियों की अनुशंसा की थी. इसके आधार पर शिक्षा विभाग ने 4 चरणों में 18 मार्च को काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की थी. 

35 हजार 333 शिक्षकों के दस्तावेज थे सही

काउंसलिंग के दौरान 35,386 स्थानीय निकाय शिक्षकों ने ऑनलाइन माध्यम से तीन-तीन जिलों का विकल्प दिया था. इनमें 35 हजार 333 शिक्षकों के दस्तावेज सही पाए गए. जिनका जिला आवंटन करने के लिए गठित समिति की बैठक हुई, जिसमें सॉफ्टवेयर की मदद से जिला आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई. बचे अभ्यर्थियों के लिए फिर से विकल्प दिए जाएंगे. 

समिति ने अभ्यर्थियों के दिए गए विकल्पों और जिलों में वैकेंसी के आधार पर 32,688 शिक्षकों को उनकी प्राथमिकता के अनुसार जिला आवंटित किया है. इनमें से 2, 645 अभ्यर्थियों को उनकी पसंद का जिला नहीं मिल सका है. इस स्थिति में इन अभ्यर्थियों से रिक्त सीटों के आधार पर पुनः तीन-तीन जिलों के विकल्प मांगे जाएंगे. शिक्षा विभाग जल्द ही इस संबंध में निर्देश जारी करेगा. 

ज्वाइनिंग से पहले मिलेगी 14 दिनों की ट्रेनिंग

जिला आवंटन की सूची जारी कर दी गई है और अब चयनित हेडमास्टरों से ब्लॉक स्तर पर विकल्प मांगे जाएंगे. बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में यह कदम अहम माना जा रहा है. इस प्रक्रिया को पारदर्शी और तेज बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने तकनीक का सहारा लिया है. ज्वाइनिंग से पहले 14 दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी. 

जनरल कैटेगरी में 10081, EBC 10056, BC में 7245, EWS 4028, SC में 8041, ST में 808 पदों के लिए भर्ती की गई है. इनकी शुरुआती सैलरी 30,500 रुपए होगी. इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर सैलरी इन्क्रीमेंट भी की जाएगी. 

ये भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: 'अफसोस कि मैं संसद में नहीं हूं', वक्फ वाले वायरल वीडियो पर लालू यादव का बड़ा बयान