Lalu Yadav News: लोकसभा से वक्फ संशोधन विधेयक बिल बुधवार 02 अप्रैल 2025 को पास हो गया. उससे पहले इस पर लंबी बहस हुई और सभी ने अपने विचार रखे. उसी समय सोशल मीडिया पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें वो खुद वक्फ को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर बीजेपी नेताओं ने उन पर जमकर निशाना साधा था. अब इस पर लालू यादव (Lalu Yadav) की सफाई सामने आई है.  
 
'तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो'

अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, "संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो, लेकिन हमने सदा वक़्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है. मुझे अफसोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं. अन्यथा अकेला ही काफी था. सदन में नहीं हूं तब भी आप लोगों के ख़्यालों, ख़्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूं. यह देख कर अच्छा लगा. अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अड़िगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूंजी है."

लालू यादव का 2010 वीडियो हुआ था वायरल 

बता दें कि बुधवार को इस वीडियो को बीजेपी और उनके सहयोगी दलों ने खूब शेयर भी किया. ये वायरल वीडियो 2010 का है, जिसमें लालू यादव संसद में कह रहे हैं, "देखिए, बहुत सख्त कानून बनना चाहिए. जितनी भी जमीनें हड़पी गई हैं. ऐसा नहीं है कि कोई खेती की जमीन है. पटना में डाक बंगले पर जितनी भी संपत्ति थी, उसे अपार्टमेंट में बदल दिया गया है. इसे सामने लाइए. हम आपका संशोधन पास करेंगे." 

ये भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पास होने पर पटना में खुशी, पटाखे फोड़कर एक दूसरे को खिलाई मिठाई, मनाया जश्न