जगदीप धनखड़ ने सोमवार (21 जुलाई, 2025) की रात उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया. मॉनसून सत्र की शुरुआत में हुए इस इस्तीफे के बाद लगातार प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. भले ही जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य का हवाला दिया है लेकिन बयानबाजी शुरू हो गई है. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में बीजेपी नेता जेपी नड्डा सदन में बोल रहे हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए सांसद पप्पू यादव ने सवाल उठाया है कि कहीं जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के पीछे अपमान तो कारण नहीं है? जिस वीडियो को सांसद पप्पू यादव ने शेयर किया है वह छह सेकेंड का है.
'जो भी हो, पर आसन को इस तरह से…'
अपने पोस्ट में वीडियो शेयर करते हुए पप्पू यादव ने लिखा है, "क्या उपराष्ट्रपति सह सभापति राज्यसभा का नड्डा जी ने अपमान किया? क्या इससे आहत होकर उन्होंने इस्तीफा दिया? जो भी हो, पर आसन को इस तरह से डिक्टेट करने वाले नड्डा होते कौन हैं? आसन का अपमान करने के लिए उन्हें पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए." इस पोस्ट के अलावा भी पप्पू यादव ने एक्स पर एक पोस्ट किया है. उसमें पप्पू यादव ने लिखा है, "इतनी आसानी से इस्तीफा तो नहीं हुआ है. खेल तो बहुत ही गहरा है, बहुत बड़ा गेम है."
जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे में क्या कुछ कहा है?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित एक पत्र में जगदीप धनखड़ ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा की. पत्र में उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं. हमारे महान लोकतंत्र में उपराष्ट्रपति के रूप में प्राप्त अमूल्य अनुभवों के लिए मैं हृदय से आभारी हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहयोग और समर्थन अमूल्य रहा है. मैंने अपने कार्यकाल के दौरान उनसे बहुत कुछ सीखा है."