पटना: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम 13 मई से पटना में होने वाला है. इसे लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. आरजेडी के कई नेता बागेश्वर धाम शास्त्री की इस यात्रा का विरोध कर रहे हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव के बेटे और बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने तरीके से पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन का विरोध किया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि हालांकि इस ट्वीट में उन्होंने कहीं भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नाम नहीं लिया है.


तेजप्रताप यादव ने कहा है कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बिहार आ रहे हैं, स्वागत है, लेकिन यहां हिंदू मुस्लिम को लड़वाने का काम करेंगे तो उन्हें वापस लौटना होगा. मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि वे पटना एयरपोर्ट का घेराव करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई भाई-भाई का संदेश देंगे तभी पटना में इंट्री मिलेगी और भव्य रूप से स्वागत होगा.


इस बीच तेजप्रताप यादव का एक ट्वीट सामने आया है. जिसमें उन्होंने लिखा है- ''धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा, तैयारी पूरी है...हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई भाई....''



लेकिन इस ट्वीट में उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम नहीं लिया है. लेकिन इसके साथ शेयर की गई तस्वीरों बिहार के मंत्री तेज प्रताप युवाओं के समूह के साथ दिख रहे हैं, जहां वो उन्हें निर्देश देते हुए भी दिख रहे हैं. बहरहाल तेज प्रताप पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर क्या कदम उठायेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा लेकिन इसमें तेज प्रताप का संदेश साफ है कि वे किसी भी तरह धार्मिक भेदभाव के बयानों का विरोध करेंगे. 


बता दें कि आरजेडी के बड़े नेता शिवानंद तिवारी ने धीरेंद्र शास्त्री को पागल तक कह दिया है. शिवानंद तिवारी ने कहा- "वैसे तो हम धीरेंद्र शास्त्री को बहुत अच्छी तरह नहीं जानते हैं, परंतु कोई एक आदमी कह दे कि हम भारत का स्वरूप बदल देंगे जबकि इतना बड़ा भारत है, अलग-अलग संस्कृति है,  इतना बड़ा मुल्क है, अलग-अलग भाषा बोली जाती है. ऐसे में कोई एक आदमी दावा करे तो वैसे व्यक्ति को पागल ही कहा जाएगा न."


हालांकि आरजेडी नेताओं के विरोध पर बीजेपी से राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अगर सरकार ने अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम रोकने की कोशिश की गलती की, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. बता दें कि 13 से 17 मई तक पटना के गांधी मैदान में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम होगा. 


इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: 'जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनका भी इतिहास', सुशील कुमार मोदी इशारों-इशारों में ये किसे समझा गए?