धनबादः जैक प्लस टू में फेल छात्र-छात्राओं पर छह अगस्त को हुए लाठीचार्ज का मामला गरमाता जा रहा है. इस मामले में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और धनबाद जिला बीस सूत्री अध्यक्ष बन्ना गुप्ता ने जांच का आदेश दिया है. वहीं, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने उन तमाम छात्र-छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करने की बात कही है ताकि छात्र अपनी योग्यता साबित कर सकें.


वहीं फेल छात्र-छात्रों की ओर से किए गए हंगामे के मामले में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सोमवार को कहा कि पुनर्मूल्यांकन के लिए एक प्रक्रिया है. यदि कोई असफल छात्र परीक्षा पास करना चाहता है तो उसे शिकायत प्रकोष्ठ में आवेदन करना चाहिए. धनबाद के डीसी ने जांच के लिए टीम का गठन किया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी.






क्या है पूरा मामला


बीते दिनों धनबाद के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने जैक परीक्षा में फेल होने को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान काफी संख्या में छात्र-छात्राएं जिला कलेक्ट्रेट में घुस  गए जिसके बाद पुलिस बल मंगाना पड़ गया. बात बिगड़ी तो एसडीएम और तैनात पुलिस बलों द्वारा बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया गया जिसमें कई विद्यार्थी घायल हो गए.


घटना के वक्त बैठक कर रहे थे बन्ना गुप्ता


बता दें कि जब यह पूरी घटना हुई तो उस वक्त स्वास्थ्य और जिला बीस सूत्री अध्यक्ष बन्ना गुप्ता जिले के तमाम आलाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक कर रहे थे. इसी दौरान छात्र-छात्राएं उनसे मिलने की जिद पर मीटिंग हॉल के अंदर जाने की कोशिश करने लगे. उन्हें संभालने के लिए पुलिस और एसडीएम सुरेंद्र कुमार को लाठियां चटकानी पड़ी. इस पूरे घटना की खबर मंत्री बन्ना गुप्ता को बैठक खत्म होने के बाद मिली. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले में जांच के लिए जिला उपयुक्त को आदेश दिया.


बीजेपी और एबीवीपी का आंदोलन जारी


इधर, छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज किए जाने के मामले को झारखंड की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने राजनैतिक मुद्दा बना लिया है. झारखंड बीजेपी के कई दिग्गज नेता धनबाद में कैंप कर इस मामले को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं कि झारखंड की वर्तमान हेमंत सरकार युवाओं का दमन करना चाहती है. बीजेपी के इस आंदोलन में एबीवीपी छात्र संगठन बीजेपी के साथ लगातार आंदोलन कर एसडीएम सुरेंद्र कुमार पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.


(इनपुटः अमित कुमार सिन्हा)


यह भी पढ़ें- 


अब घर बैठे ही बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस, ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां देखें फुल प्रोसेस


Bihar Crime: आरा में आभूषण की दो दुकानों से 12 लाख रुपये के जेवर की लूट, पैदल ही आए थे बदमाश