अमेरिका के जरिए भारत पर लगाए गए 25% अतिरिक्त व्यापार शुल्क यानी टैरिफ बुधवार से लागू हो गया. इस पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, "बहुत ही दर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया." उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को इस पर जवाब देना चाहिए.
मृत्युंजय तिवारी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
उन्होंने ये भी कहा कि "पीएम मोदी गए थे अबकी बार ट्रंप सरकार करने और कहते थे हमारे मित्र हैं, तो उन्होंने इस तरह से भारत के साथ किया, पीएम मोदी को इसका जवाब देना चाहिए. इससे प्रतीत हो रहा है कि पीएम मोदी की विदेश नीति फेल हुई है."
मृत्युंजय तिवारी ने विधानसभा चुनाव पर कहा, "अभी तक बहुत उदाहरण मिले जहां बीजेपी वोट चोरी करके ही सरकार में आई है. वोट चोरी करने के बाद भी ये लोकसभा चुनाव में 240 सीट पर अटक गए. इन्होंने कुछ काम किया नहीं. सिर्फ वोट चोरी कर सरकार में आते हैं. बिहार की जनता अब इन्हें पहचान गई है और वो अपने वोट की रक्षा करेगी और अपने वोट के अधिकार के लिए जान की बाजी लगा देगी."
बिहार पर कितना होगा टैरिफ का असर?
आपको बता दें कि बिहार व्यवसायिक वर्ग के लोग इस बात से संतुष्ट है कि इससे ज्यादा नुकसान की संभावना बिहार के उत्पादों को नहीं है. टैरिफ के बाद बिहार में उत्पादन होने वाले मखाना, लीची, जर्दालू आम, मधुबनी पेंटिंग, भागलपुर का शिल्क सहित दो दर्जन से अधिक सामग्री अमेरिका को निर्यात ना करके किसी अन्य दोशों में किया जा सकता है. बिहार के निर्यातक अब नए बाजार की तलाश में जुट गए हैं.
हालांकि टेरिफ का सबसे ज्यादा असर बिहार के मखाने पर पड़ सकता है. देश के कुल मखाना उत्पादन में 80% से ज्यादा बिहार में होता है और स्थानीय खपत के बाद बिहार से निर्यात होने वाले मखाना का 25% हिस्सा अमेरिका को जाता है. अभी यह सालाना करीब 600 टन के करीब है. ऐसे में इस पर असर पर असर पड़ना तय माना जा रहा है.
ये भी पढे़ं: अमेरिका के 25% टैरिफ का असर बिहार पर पड़ेगा? जानें क्या बोले BIA के अध्यक्ष