पटना: बिहारवासियों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर डिप्टी सीएम रेणु देवी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए दो स्वदेशी वैक्सीन का अविष्कार किया गया है. इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं बहुत-बहुत बधाई देती हूं. अब बिहार में भी बहुत जल्द तमाम लोगों को कोरोना वैक्सीन लगानी शुरू कर दी जाएगी.


रेणु देवी ने कहा कि जैसे-जैसे वैक्सीन का स्टॉक आएगा वैसे-वैसे लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए बिहार सरकार ने भी काफी बेहतर कार्य किए हैं, इसके लिए नीतीश जी को भी धन्यवाद देती हूं.


वहीं, इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें राजनीति करनी है और हमें देश की सेवा करनी है. वो मानसिक रूप से विकलांग हो गए हैं. मालूम को कि अखिलेश यादव ने कहा था, “हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है, लेकिन बीजेपी की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच और बीजेपी सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोना काल में ठप पड़ी रही है. हम बीजेपी की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. सपा की सरकार वैक्सीन मुफ़्त लगवाएगी."


बता दें कि बिहार की राजधानी पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रविवार को देश में कोरोना वायरस के अविष्कार और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को फेम इंडिया और एशिया पोस्ट द्वारा 21वां सर्वश्रेस्ठ सांसद चुने जाने के अवसर पर बधाई समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहे. इस संबंध में रेणु देवी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि एक साथ दो खुशियां मनाने का मौका मिल रहा है.