Delhi CM Candidate BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ी जीत हासिल की है. इसके साथ ही दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. हर किसी की नजरें सीएम फेस की घोषणा पर टिकी हुई है. इसी बीच दरभंगा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे भोजपुरी गायक व एक्टर खेसारी लाल यादव से जब पूछा गया कि दिल्ली का अगला सीएम कौन बन सकता है इसपर उन्होंने कहा कि मनोज भैया (मनोज तिवारी). 

भोजपुरी एक्टर ने आगे कहा, "अगर मनोज भैया मुख्यमंत्री बनते हैं तो इससे बड़ी खुशी बिहार के लिए क्या होगी. ये हम बिहारियों के लिए बड़े गर्व की बात होगी. हमारे प्रदेश का हमारी भाषा का एक कलाकार मुख्यमंत्री बनेगा तो हमें बहुत खुशी होगी. तब तो हम भी आगे चलकर मुख्यमंत्री बन सकते हैं." उन्होंने कहा कि मनोज भैया ने हम लोगों को हमेशा रास्ता दिखाया है, हम इसके लिए सबसे ज्यादा खुश होंगे. सारे कलाकार भी खुश होंगे. हम बिहारियों और पूर्वांचलियों के लिए इससे बड़ा खुशी का अवसर कुछ नहीं हो सकता.

खेसारी लाल यादव को माना जाता है RJD-SP का करीबीवैसे तो खेसारी लाल यादव को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) का करीबी माना जाता है. उन्हें कई बार तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के साथ भी देखा गया है. लोकसभा चुनाव में उन्होंने लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के लिए प्रचार भी किया था. लेकिन, अब खेसारी लाल यादव जिस तरह बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की तारीफ कर रहे हैं, उससे कुछ अलग संकेत मिलते दिखाई दे रहे हैं. खेसारी लाल यादव के इस बदले मिजाज की वजह कहीं बीजेपी में जाने की तो नहीं.  

इस साल 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में अगर खेसारी लाल यादव बीजेपी का दामन थाम लें तो अचरज की बात नहीं होगी. मनोज तिवारी के मुख्यमंत्री बनने की बात कहते-कहते उन्होंने बोल भी दिया कि हम भी आगे चलकर मुख्यमंत्री बनने की सोच सकते हैं. यानी अब खेसारी लाल यादव राजनीति में एंट्री करने का सोचने लगे हैं.

यह भी पढ़ें: Gopalganj Accident: गोपालगंज में अपर थानाध्यक्ष की कार से बच्चे की मौत, युवक घायल, ग्रामीणों ने पुलिस अफसरों को बनाया बंधक