Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली में बीजेपी की जीत पर प्रतिक्रिया का दौर जारी है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद मनोज झा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि 27 साल बहुत लंबा समय होता है. 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली की सत्ता में लौटी है, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. अब उनके पास वह बहाना भी नहीं रहेगा कि डबल इंजन सरकार नहीं है. 

इंडिया गठबंधन के फ्यूचर के सवाल पर RJD नेता मनोज झा ने कहा कि इंडिया गठबंधन एक केंद्रीय विचार था, हमने इसे केंद्र में वैकल्पिक सरकार की संभावनाओं के लिए बनाया था. तब भी सभी दलों को पता था कि राज्यों में हम एक-दूसरे के सामने होंगे. ऐसी विसंगतियां होती हैं. मुझे लगता है कि अगर पार्टियों को लगता है कि वे बेहतर प्रदर्शन के लिए समन्वय कर सकते हैं, तो यह पहले से करना होगा न कि चुनाव को देखकर.

‘अर्श से फर्श की यात्रा के लिए तैयार रहिए’

वहीं मनोज झा ने कहा कि यमुना और गंगा के नाम पर इस देश में राजनीति बहुत हो गई. प्रधानमंत्री ने गंगा को लेकर कई बातें बोली. प्रधानमंत्री की राजनीति में भी शॉर्टकट के कई पहलू हैं. आपको जनादेश मिला है, कल को कहीं जनादेश नहीं मिलेगा, इसको आखिरी चुनाव मान लेना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि इस देश में इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी भी चुनाव हार गए थे, इसलिए ये जनतंत्र है. अगर आप जनता का काम नहीं करते हैं तो आपकों अर्श से फर्श की यात्रा के लिए तैयार रहना चाहिए.

 

‘बिहार को ठगिए नहीं’

RJD सांसद ने कहा कि 2020 में तमाम कोशिशों के बाद भी हम (RJD) सिंगल लार्जेस्ट पार्टी रहे. प्रधानमंत्री को लेकर मनोज झा ने कहा कि आइए बिहार, आपका फैसला बिहारी करेंगे, कुछ भी करिए लेकिन बिहार को ठगिए नहीं. ध्रुवीकरण जैसे मुद्दों को लेकर बिहार नहीं आइए. हम मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं, कौन पलटेगा इससे कोई मतलब नहीं है, हम लंबी लकीर खींच रहे हैं, उससे लंबी लकीर कोई खींच कर बता दे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में छाए बिहार के 5 लाल, किस सीट से कितने वोटों से जीते, जानें पूरी डिटेल