Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. 48 सीटें जीतकर दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है और आम आदमी पार्टी महज 22 सीटें ही जीत पाई अब वो सत्ता से बाहर हो गई है. जीत में बिहार के दिग्गजों ने भी बाजी मारी है. जिसमें बक्सर जिले के पंकज कुमार सिंह ने विकासपुरी सीट पर, खगड़िया जिले के चंदन कुमार चौधरी ने संगम विहार सीट पर, मधुबनी जिले के रहने वाले संजीव झा ने बुरारी सीट पर, मधुबनी जिले के अनिल झा ने किरारी सीट और दरभंगा जिले के अभय वर्मा ने लक्ष्मी नगर सीट से चुनाव जीता है.
• 1.पंकज कुमार सिंह
बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के धरौली गांव के रहने वाले पंकज कुमार सिंह बीजेपी की टिकट विकासपुरी विधानसभा सीट से चुनाव जीता है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के महेंद्र यादव को 12876 वोटों से हराया है. पंकज कुमार सिंह को 135564 वोट मिले और महेंद्र यादव को 122688 वोट मिले.
• 2. चंदन कुमार चौधरी
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के चकप्रयाग गांव के रहने वाले चंदन कुमार चौधरी ने बीजेपी की टिकट पर संगम विहार सीट से चुनाव जीता है. चंदन कुमार चौधरी को 54049 वोट मिले तो वहीं आम आदमी पार्टी के दिनेश मोहनिया को 53705 वोट मिले, वे 344 वोटों से हार गए.
• 3. संजीव झा
अन्ना आंदोलन से आम आदमी पार्टी से जुड़ने वाले मधुबनी जिले के रहने वाले संजीव झा ने बुरारी सीट से जीत दर्ज की है. AAP के संजीव झा को 121181 वोट मिले उन्होंने एनडीए प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार को 20601 वोटों से पटखनी दी. शैलेंद्र कुमार को 100580 वोट मिले.
• 4. अनिल झा
बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी के रहने वाले अनिल झा ने किरारी सीट पर आम आदमी पार्टी की टिकट पर जीत दर्ज की है. अनिल झा को 105780 वोट मिले थे वहीं बीजेपी के 83909 वोट मिले थे. बीजेपी के बजरंग शुक्ला 21871 वोटों से हार गए.
• 5. अभय वर्मा
मूल रूप से दरभंगा जिले रहने वाले अभय वर्मा पेशे से वकील हैं. उन्होंने बीजेपी की टिकट पर लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के बीबी त्यागी को 11542 वोटों से हराया है. अभय वर्मा को 65858 वोट मिले वहीं बीबी त्यागी को 54316 वोट मिले.
यह भी पढ़ें: मुस्लिम मतदाता भी अब NDA के साथ आए’, बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन का बड़ा दावा