दरभंगाः डीएमसीएच प्रशासन चाहे लाख दावे कर ले पर बीते कई दिनों से आ रहे यहां के मामलों ने अस्पताल व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. कभी लाश देने के एवज में पैसे मांगे जाते हैं तो कभी यहां परिजन को ही सिलेंडर ढोना पड़ता है. मंगलवार को इसी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण एक महिला की मौत हो गई. इसका अब एक वीडियो वायरल हो रहा है.


महिला के बेटे ने इंसाफ के लिए लगाई गुहार


महिला बहेड़ी थाना क्षेत्र के दोहट नारायण निवासी रमेश मंडल की पत्नी फूल दाई देवी है. उसके बेटे सुनील कुमार ने इंसाफ की गुहार लगाई है. सुनील ने बताया कि 12 मई को गांव में उसकी मां की तबीयत खराब हुई थी. बारिश के बीच किसी तरह एक प्राइवेट गाड़ी लेकर वह बहेड़ी पीएससी गया. यहां उसे भर्ती नहीं किया गया. एंबुलेंस लेकर दरभंगा पहुंचा और प्राइवेट अस्पताल का चक्कर लगाने के बाद किसी तरह अंत में डीएमसीएच के कोरोना वार्ड में उसकी मां को भर्ती किया गया.


हेल्थ मैनेजर ने दे दिया खाली सिलेंडर


यहां एक निजी ऑक्सीजन सिलेंडर भी खरीदा, लेकिन ऑक्सीजन जब खत्म हो गई तो वह ऑक्सीजन के लिए कर्मियों से गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने नहीं सुनी. उसने आरोप लगाया कि काफी मिन्नत के बाद उसे हेल्थ मैनेजर ने भरे सिलेंडर की जगह खाली सिलेंडर दे दिया जिस कारण उसकी मां की मौत हो गई.


इधर मां की मौत के बाद सुनील ने मांग की है की डीएमसीएच के कोरोना वार्ड के रूम नंबर 5 में बेड नंबर-11, जिसपर उसकी मां थी वहां का सीसीटीवी चेक किया जाए. वहीं, वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला किस तरह तड़प रही है और तड़पते हुए उसकी मौत हो गई.


बता दें कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव भी इसी अस्पताल में भर्ती हैं. डीएमसीएच के अधीक्षक मणिभूषण शर्मा ने कहा कि इस मामले में खुद उन्होंने यह वीडियो देखा है. मानवता शर्मशार हुई है, लेकिन वह अकेले हैं ऐसे में क्या कर सकते हैं. इस मामले में या फिर इसके पहले पैसे लेने और सिलेंडर ढोने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी. कुछ कर्मियों के मानदेय पर भी रोक लगाई गई है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः लॉकडाउन में ‘अनलॉक’ हुए अपराधी, समस्तीपुर में SBI से दिनदहाड़े करीब 8 लाख की लूट