दरभंगा: अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. लगातार भक्त दर्शन करने के लिए भी जा रहे हैं. गुरुवार (1 फरवरी) को दरभंगा से स्पाइसजेट की पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी. स्पाइसजेट की तरफ से घोषणा की गई थी कि एक फरवरी से दरभंगा से सीधे अयोध्या के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी. जब पहले दिन फ्लाइट ने उड़ान भरी तो भक्तों ने सियावर रामचंद्र की जय और जय श्रीराम का नारा लगाया.


उड़ान से पहले लोग काफी उत्साहित थे. यात्रियों ने राम के जयघोष और पूजा-पाठ कर दरभंगा से अयोध्या की इस पहली यात्रा की शुरुआत की. दरभंगा से अयोध्या के लिए पहली हवाई यात्रा कर रहे देवेंद्र झा ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मां जानकी सीता मईया की धरती दरभंगा से प्रभु श्री राम की धरती अयोध्या में जाकर रामलला का दर्शन करेंगे. आज पहली फ्लाइट दरभंगा एयरपोर्ट से जा रही है. हम लोगों को ये सौभाग्य मिला है कि पहली फ्लाइट में हमलोग अपने माता-पिता और पूरे परिवार के साथ जा रहे हैं.


दरभंगा से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट में होगी 90 सीट


बताते चलें कि स्पाइसजेट कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि एक फरवरी से दरभंगा से अयोध्या के लिए डायरेक्ट सेवा शुरू की जा रही है. स्पाइसजेट के विमान में 90 सीटें होंगी. दरभंगा से अयोध्या के बीच की दूरी लगभग एक घंटे में तय की जाएगी. एसजी-3422 अयोध्या-दरभंगा सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर अयोध्या से उड़ान भरेगी और दिन के 10 बजकर 50 मिनट पर दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरेगी। वहीं एसजी-3223 दरभंगा-अयोध्या फ्लाइट दरभंगा से दिन 11 बजकर 20 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12 बजकर 30 बजे अयोध्या पहुंचेगी.


पटना से भी डायरेक्ट फ्लाइट


बता दें कि पटना से भी अयोध्या के लिए स्पाइसजेट की डायरेक्ट फ्लाइट है. करीब एक घंटे में पटना से अयोध्या की दूरी पूरी होगी. किराए की बात करें तो 2500 से 3000 रुपये के बीच है. हालांकि अलग-अलग दिन के हिसाब से किराए में बदलाव हो सकता है. पटना से सप्ताह में आप मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को स्पाइसजेट की फ्लाइट से अयोध्या जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'आप तेजस्वी यादव को बच्चा कहकर...', CM नीतीश कुमार के लिए आ गया RJD की ओर से जवाब