दरभंगा: जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में रविवार को आपसी वर्चस्व में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना (Darbhanga News) हुई है. इस घटना में दो लोगों को गोली लगी, जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर है. इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती किया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस एक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है.
घायल डीएमसीएच रेफर
मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव का है. स्थानीय लोगों के अनुसार से हथियारबंद बदमाशों ने 12 से ज्यादा राउंड गोली चलाई है. तारालाही निवासी रवि सिंह की गोली लगने से मौत हो गई और श्रवण कुमार के कमर में गोली लगी है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया.
सालों से चल रहा है विवाद
बताया जा रहा है कि गरखू यादव और सुनील सिंह के बीच काफी सालों से आपसी रंजिश चल रहा है, जिसमें सुनील सिंह की 2018 में हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद दोनों तरफ से लगातार हमले का दौर जारी है. वहीं, जमानत पर बाहर निकले गरखु यादव ने अपने बेटे के साथ मिलकर आज दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी के समय रवि सिंह अपने दोस्तों के साथ बाइक से घर आ रहा था. इस बीच पहले से घात लगाए गरखु यादव अपने बेटे के साथ मिल कर हमला कर दिया. 15 से ज्यादा राउंड गोली चली, जिसमें मौके पर ही रवि सिंह की मौत हो गई. वहीं, श्रवण सिंह का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.
गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी- पुलिस
हत्या की घटना के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने दरभंगा समस्तीपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. साथ ही तोड़फोड़ भी की गई. वहीं, इस घटना के तीन घंटे के बाद एसडीपीओ अमित कुमार मौके पर पहुंचे. अमित कुमार ने कहा कि एक को हिरासत में लिया गया है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: खुलकर सामने आए छोटन शुक्ला के भाई, आनंद मोहन की रिहाई पर सवाल उठाने वालों की कर दी 'बोलती बंद'