पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज जेपी गंगा पथ (JP Ganga Path) और कच्ची दरगाह बिदुपुर छह लेन ग्रीन फिल्ड पुल परियोजना के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. नालंदा से लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर क्या करना है. इन सबकी चिंता आप लोग मत कीजिए. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार इन दिनों केंद्र की राजनीति को लेकर काफी चर्चा में हैं. विपक्षी एकता की मुहिम में लगे हुए हैं. कांग्रेस के आला नेतृत्व से मुलाकात के बाद काफी सक्रिय दिख रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इसको लेकर यूपी और बंगाल का दौरा पर गए थे.


सीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश


नीतीश कुमार ने अधिकारियों को तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री जेपी गंगा पथ होते हुए गायघाट पहुंचे और वहां कराये जा रहे निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली. पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि जेपी गंगा पथ का गायघाट तक निर्माण कार्य जून माह तक पूर्ण हो जाएगा. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पटना की आबादी बढ़ रही है. इसे ध्यान में रखते हुए जेपी गंगा पथ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.


'आवागमन सुगम बनाने के लिए जेपी गंगा पथ से इसे जोड़ा जा रहा है'


मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की संपर्कता और बेहतर करने के लिए कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन गंगा पुल का निर्माण कराया जा रहा है. राजधानी के पूर्वी हिस्से के लोगों का आवागमन सुगम बनाने के लिए जेपी गंगा पथ से इसे जोड़ा जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस परियोजना को जल्द से जल्द पूर्ण करें. इसको लेकर सरकार हरसंभव सहयोग करेगी. गंगा नदी पर इस पुल के बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी.


जेपी गंगा पथ का निर्माण कार्य इस साल पूरा हो जाएगा- सीएम


कच्ची दरगाह में निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने आज हम लोग यहां आए हैं. हमने अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने को लेकर निर्देश दिया है. बीच में कोरोना के कारण निर्माण कार्य में दिक्कत हुई. हमलोग चाहते हैं कि इस साल अंत या फिर अगले साल के शुरुआती एक-दो महीने में निर्माण कार्य पूर्ण हो जाए. कार्य पूरा होने से लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी. जेपी गंगा पथ बनवा रहे हैं, इसी साल इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: खुलकर सामने आए छोटन शुक्ला के भाई, आनंद मोहन की रिहाई पर सवाल उठाने वालों की कर दी 'बोलती बंद'