पटना: फेस्टिवल सीजन में दरभंगा एयरपोर्ट के लिए हवाई किराया में इजाफा हुआ है. दिल्ली से पटना की तुलना में दरभंगा का किराया दोगुना से अधिक है. बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने मंगलवार (24 अक्टूबर) को ट्टीट के माध्यम से सवाल खड़े किए हैं.


जल संसाधन मंत्री संजय झा ने एक्स पर पोस्ट किया है. इसके माध्यम से मंत्री ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से पूछा है कि मिथिला वासियों को कब तक महंगे हवाई किराया का बोझ उठाना पड़ेगा? इस पर फिर से विचार करने की जरूरत है.


दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली जाने-आने का किराया महंगा


जल संसाधन मंत्री संजय झा ने एक्स प्लेटफार्म पर लिखा कि दशहरा के अगले दिन यानी 25 अक्टूबर 2023 को यदि कोई व्यक्ति हवाई मार्ग से दरभंगा से दिल्ली जाना चाहे तो उसे करीब 15 हजार रुपये, जबकि पटना से दिल्ली जाने पर करीब छह हजार रुपये किराया देना होगा.


यह स्थिति तब है, जबकि उड़ान स्कीम के तहत शुरू हुए दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जाने-आने वाली उड़ानों के एटीएफ पर बिहार सरकार सिर्फ एक फीसदी टैक्स लेती है. टैक्स में यह छूट पटना एयरपोर्ट के लिए लागू नहीं है. ऐसे में दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली जाने-आने का किराया पटना की तुलना में काफी कम होना चाहिए था. आज दरभंगा में हूं. एक साथी ने बताया कि कल (22 अक्टूबर 2023 को) दिल्ली से दरभंगा आने का किराया 29 हजार रुपये से अधिक था.



एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से अनुरोध


जल संसाधन मंत्री संजय झा ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से पुन: अनुरोध किया है कि दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन के लिए लग रहे हवाई किराये पर पुनर्विचार करें और फेस्टिवल सीजन में फ्लाइट किराये की अधिकतम सीमा निर्धारित करें. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के सामने उन्होंने अपनी मांग रखी है.


ये भी पढ़ें: Vijayadashami 2023: सीएम नीतीश ने बुराई पर अच्छाई की जीत के माध्यम से बिहार वासियों को दी बधाई, भाईचारे एवं शांतिपूर्ण बनाए रखने की अपील