आरा: हिंदुस्तानी आवाम मोर्च (HAM) के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) को रांची की पुलिस (Ranchi Jharkhand Police) ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. 'हम' के राष्ट्रीय प्रवक्ता की तलाश रांची पुलिस को कई दिनों से थी. रांची स्थित अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास पिछले महीने चर्चित महिला सुषमा बड़ाईक को गोली मारी गई थी. इसी मामले में पुलिस ने रिजवान को दबोचा है. वहीं, आरोपी दानिश रिजवान आरा से टाउन थाना क्षेत्र के तरी मोहल्ला निवासी हैं.


कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे


दानिश रिजवान आरा के बहुचर्चित गोला व्यवसायी कृष्णा सिंह हत्याकांड के आरोप में आरा कोर्ट में पेशी पर आए थे. कोर्ट से बाहर निकलते ही झारखंड की पुलिस पहले से सिविल ड्रेस में मौजूद थी. दानिश जैसे ही कोर्ट से बहार निकले पुलिस ने उन्हें फौरन गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उन्हें कई घंटो तक आरा के नगर थाना में रखा गया. थाना में गिरफ्तारी की सूचना के बाद दानिश के घर वाले और जान पहचाने वालों की भीड़ लगने लगी, उसके बाद भोजपुर पुलिस ने दानिश को आरा शहर से दूर एक गोपनीय स्थान पर लेकर चली गई.


इस केस में हुई गिरफ्तारी


दानिश रिजवान पर रांची की चर्चित महिला सुषमा बड़ाईक पर गोली चलाने का आरोप है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अब शुक्रवार को आरा के सीजेएम कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए पुलिस प्रस्तुत करेगी. पिछले 13 दिसंबर 2022 को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास सुषमा बड़ाईक को गोली मारकर घायल कर दिया था. सुषमा बड़ाईक को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सुषमा को दो गोली लगी थी. अरगोड़ा पुलिस का कहना है सुषमा अपने घर से निकलकर हाईकोर्ट जा रही थीं. एक मामले में उनकी सुनवाई थी. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान की गिरफ्तारी को लेकर सियासी गलियारों में चर्चे शुरू हो  गए हैं.


ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Yatra: सीएम की यात्रा शुरू, RJD का सपोर्ट तो बीजेपी कस रही तंज, शिवानंद को नीतीश की सेहत की चिंता