छपरा: बिहार के सारण में गोली मारकर भाग रहे कुख्यात अपराधी को स्थानीय लोगों ने शुक्रवार की रात में पड़कर पीट-पीटकर मौत (Chhapra News) के घाट उतार दिया. घटना एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ गांव की है. मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के रेट गांव निवासी रविंद्र उर्फ बुचन शर्मा के रूप में पहचान हुई है. मृतक पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बुचन शर्मा एक कुख्यात अपराधी रहा है जिसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.


अपराधियों ने गांव में पहुंचकर की गोलीबारी 


स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार की देर शाम बाइक पर सवार अपराधी गांव में घुसे. दो युवकों पर गोलीबारी करने लगे. इस गोलीबारी की घटना में गोली दोनों युवकों के पैर और कमर पर लगने की जानकारी मिली है. घायल युवकों के द्वारा हल्ला करने के बाद ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया. इस दौरान अपराधी भीड़ को देखकर फरार होने का पूरा प्रयास करने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने अपराधी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद अपराधी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि घायल युवकों का इलाज जारी है.


क्या कहते हैं सारण के पुलिस अधीक्षक


इस पूरी घटना को लेकर सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगल ने बताया एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ बाजार निवासी अजीत पटेल और विभूति पटेल दोनों अपने घर पर थे. इस दौरान कुख्यात अपराधी रविंद्र के द्वारा उन पर गोली चलाना शुरू कर दिया गया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए. वहां के स्थानीय भीड़ ने कुख्यात अपराधी रविंद्र को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी. इस पिटाई बदमाशों की मौत हो गई. मृतक का पूर्व से अपराधी इतिहास रहा है. बड़ी संख्या में उस पर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें: Bihar News: नवादा के मंडल कारा में डीएम-एसपी ने सुबह-सुबह की छापामारी, चाहरदीवारी के पास खोदी जमीन, हड़कंप