खगड़िया: बिहार के समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड (Samastipur Khagaria Railway Division) क्षेत्र में एक चलती ट्रेन में बदमाशों ने शुक्रवार को एक युवक को गोली मार (Khagaria Crime) दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया है. घायल युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल छीनने को लेकर चार की संख्या में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं, इस घटना के बाद इस क्षेत्र के रेल यात्रियों में दहशत का माहौल हो गया है.


सलोना स्टेशन और इमली स्टेशन के बीच हुई घटना


समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर डेमू ट्रेन में हथियार से लैस चार बगमाशओं ने एक 17 वर्षीय छात्र को गोली मारकर घायल कर दिया. बताया जाता है कि फतेयपुर रुसेरा गांव निवासी नयन कुमार रोसरा स्टेशन से खगड़िया जाने के लिए डेमू ट्रेन में बैठा था. बखरी सलोना स्टेशन से ट्रेन खुली और इसके बाद इमली स्टेशन पहुंचने वाली थी. इस दौरान ट्रेन में हथियार से लैश चार बदमाशों ने नयन कुमार से मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे, जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने नयन कुमार को गोली मार दी.


यात्रियों में दहशत का माहौल


इस घटना की सूचना रेल पुलिस को दी गई. रेल पुलिस घायल नयन कुमार इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. घायल नयन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, चलती ट्रेन में युवक को गोली मारने की घटना के बाद खगड़िया रेल थाना की पुलिस हरकत मे आई. रेल पुलिस इस मामले को लेकर खगड़िया स्टेशन पर कुछ यात्रियों से घटना के संबंध मे पूछताछ शुरू कर दी है. रेल पुलिस अब बदमाशों की पहचान मे जुट गई है. इस घटना के बाद लोग सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: बिहार में महागठबंधन सरकार को ले डूबेगा 'UTS' फैक्टर? मझधार में फंसे नीतीश! | Inside Story