छपरा: बिहार के छपरा में हथियारबंद बदमाशों ने गुरुवार को भारत फाइनेंस कंपनी के गरखा ब्रांच से लगभग 10 लाख रुपये लूट (Chhapra News) की वारदात को अंजाम देकर चलते बने. लूटपाट की हुई इस वारदात के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. फाइनेंस कंपनी के अंदर कार्यालय में घुसकर बदमाशों ने 10 लाख रुपये लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए. इस घटना के बाद मौके पर गरखा थाने की पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली है.


लगभग 9 लाख 95,000 हजार की हुई लूट


बताया जा रहा है कि लूट की घटना के बाद लुटेरे कंपनी के कार्यालय में घुसकर 10 लाख रुपये लेकर चलते बने. इस घटना में लगभग 9 लाख 95,000 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली. पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुटी हुई है. लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है.


क्या कहते हैं सारण के पुलिस अधीक्षक


पूरी घटना के संबंध में यह बताया जाता है कि भारत फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में बाइक सवार कुछ बदमाश पहुंचे. कर्मचारियों को हथियार के दम पर एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने कार्यालय के दफ्तर में घुसकर कैश लूटकर फरार हो गए. वहीं, इस पूरी घटना पर सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही बदमाश पकड़े जाएंगे.


ये भी पढे़ं: Patna: छठ पूजा से पहले घर पहुंचने की जद्दोजहद! ट्रेन की खिड़की-गेट से लटक गए यात्री