समस्तीपुरः जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बीते शनिवार को एक किशोर का शव बरामद किया गया. शव को देखने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी मुसरीघरारी थाने की पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच की. शव की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के नरघोघी गांव के वार्ड-13 के रहने वाले देवन दास के पुत्र सुधीर कुमार (13 वर्ष) के रूप में की गई.


जांच के बाद पता चला कि किशोर सुधीर कुमार अपनी बहन से मिलने मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव आया हुआ था. शनिवार की सुबह उसका शव उसकी बहन के घर से करीब सौ मीटर पीछे स्थित बांसवारी में पाया गया. घटनास्थल पर मौजूद परिजन व लोग किशोर की गला दबाकर हत्या की आशंका जता रहे थे.


शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


किशोर की बहन करुणा कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को दिन में उसका भाई उससे मिलने आया था. शाम पांच बजे जब वह खाना बनाने गई, उसी समय से उसका भाई लापता हो गया. शनिवार को कुछ लोग पहुंचे और उन्होंने बताया कि उसके भाई का शव पाया गया है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया किशोर का शव


इस संबंध में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने किशोर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है. परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- 


Muzaffarpur News: पुलिस की शिथिलता के कारण छात्रा ने छोड़ दी पढ़ाई, खुद को घर में किया कैद, जानें मामला


Bihar Crime: उत्तर प्रदेश से होम्योपैथी दवा के नाम पर बिहार में अल्कोहल की तस्करी, पटना से पहुंची टीम