Begusarai Lok Sabha Seat: महागठबंधन से सीपीआई प्रत्याशी अवधेश राय ने शुक्रवार को एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले चरण की वोटिंग के बाद पीएम मोदी अबकी बार 400 पार की बात नहीं कर रहे हैं. हो सकता है अंतिम चरण का चुनाव आते आते-आते कहीं पीएम मोदी की बोलती सदा सदा के लिए न बंद हो जाए. यहां लड़ाई जनता बनाम बीजेपी है. बेगूसराय वामपंथ का गढ़ रहा है. अभी गढ़ ढहा नहीं है. जो दौर था वह फिर आएगा क्योंकि इस बार बीजेपी से सीधा मुकाबला है. 


आगे उन्होंने कहा कि जब भी हम लोग अकेले लड़े दो लाख से ऊपर वोट आया. 2019 में त्रिकोणीय मुकाबला था. वोटों का बंटवारा हो गया था. इस बार हम लोग महागठबंधन में हैं. बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है. 10 साल में यहां विकास नहीं हुआ. गिरिराज सिंह काम नहीं किए. बीजेपी आरक्षण खत्म करना चाहती है. 


जातीय गणना पर अवधेश राय का आया बयान


सीपीआई प्रत्याशी अवधेश राय ने कहा कि महागठबंधन ने ऐलान किया है कि देश में हम लोगों की सरकार बनी तो राष्ट्रीय स्तर पर जातीय गणना होगी व आरक्षण का दायरा बढ़ेगा. इसलिए पीएम डरे हुए हैं व आरक्षण के मुद्दे पर सफाई दे रहे हैं. बता दें पीएम मोदी का आरक्षण पर अब तक का सबसे बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि देशवासियों से कहूंगा कि वंचित के अधिकार का, मोदी चौकीदार है. जब मोदी जैसा चौकीदार हो, किसने अपनी मां का दूध पिया है जो आपका हक छिन सकता है.


बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार भी वो बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले बार चुनाव में उन्होंने इस सीट से रिकॉर्ड वोट से जीत दर्ज की थी. उस समय उनके सामने सीपीआई से कन्हैया कुमार टक्कर दे रहे थे. वहीं, इस बार गिरिराज सिंह का टक्कर सीपीआई उम्मीदवार अवधेश राय से है.


ये भी पढे़ं: Election 2024: 'ये लोग तो पाकिस्तान परस्त हैं', मणिशंकर अय्यर और ओवैसी के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह