Munger Lok Sabha Seat: मुंगेर लोकसभा सीट बिहार की हॉट सीटों में से एक है. दरअसल यहां जेडीयू प्रत्याशी ललन सिंह (Lalan Singh) का मुकाबला इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता महतो से है. जब से बाहूबली अनंत सिंह पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं, इंडिया गठबंधन की अनिता महतो का पलड़ा कमजोर दिखने लगा है. अनंत सिंह मोकामा में रोड शो कर रहे हैं. इस बीच अनिता महतो के पति अशोक महतो ने अनंत सिंह पर मोकामा में वोटर्स को धमकी देने का आरोप लगाया है. 


बाहुबली अशोक महतो का आरोप


एक चैनल को दिए अपने बयान में बाहुबली अशोक महतो ने कहा कि गांव-गांव में जाकर अनंत सिंह लोगों को धमकी दे रहे हैं. पंचायत के लोगों से लेकर मुखिया और आम लोगों तक को धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि अनंत सिंह लोगों को डरा धमका रहे हैं, ताकि उनके पक्ष में लोग वोट करें, अशोक महतो ने इसका प्रमाण भी देने की बात कही है.


अशोक महतो ने ये भी कहा कि ये सब सरकार की दोहरी नीति है. जब मेरी बेल हुई तो मुझे कई दिनों तक रोके रखा गया और इनको चुनाव के समय पैरोल पर बाहर निकाला गया है, ताकि चुनाव में फायदा मिल सके. ये अपराधी नहीं हैं क्या? सरकार ने जानबूझ कर ऐसा किया है. ये कुछ भी करें तो मंगल राज है और दूसरे को जंगलराज कहते हैं. 


सड़कों पर उमड़ी लोगों की भीड़


वहीं, बाहुबली नेता अनंत सिंह ने गुरुवार (09 मई) को ही एबीपी से बातचीत के दौरान कहा था कि हम अपने काम के लिए आए हैं, चुनाव से हमको कोई मतलब नहीं है. ललन सिंह के लिए वोट मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि हम अपना घूम रहे हैं, किसी के लिए वोट नहीं मांग रहे हैं. हम अपने क्षेत्र में घूम रहे हैं.


हालांकि अनंत सिंह का जो अंदाज है वो रोड शो के दौरान साफ दिख रहा है. बिहार के छोटे सरकार पांच दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के साथ चल रहे हैं. अनंत सिंह मोकामा बाढ़ के इलाकों में घूम रहे हैं. जगह-जगह पर लोग उनके स्वागत के लिए खड़े भी हैं. लोगों की भीड़ भी काफी उमड़ रही है. 


ये भी पढ़ेंः Elections 2024: 'ई ठेठ बिहारी हैं, उड़ती चिड़िया को भी हल्दी लगाना जानते हैं', आखिर तेजस्वी यादव ने क्यों कहा ऐसा?