Coronavirus Update Bihar: बिहार में कोरोना अब धीरे-धीरे पहले की तरह पैर पसारने लगा है. शुक्रवार को बिहार के 38 में से 34 जिलों में कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं. इतना ही नहीं बल्कि बीते पांच महीने का भी रिकॉर्ड अब टूट गया है. राज्य में 154 दिनों के बाद कोरोना के 422 मरीज मिले हैं. इसके पहले पांच फरवरी 2022 को राज्य में कोरोना के 442 मरीज मिले थे. यानी करीब पांच महीने पहले की तरह मरीज आने लगे हैं. 422 नए मरीजों को लेकर बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 1741 हो गई है.


पटना में 165 केस मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर गया है जहां से 46 मरीज मिले हैं. इसके अलावा बांका में 23, मुजफ्फरपुर में 24 बेगूसराय में 14 तो भागलपुर में 17 मरीज मिले हैं. वहीं बाकी जिले जहां से मरीज मिले हैं उनकी संख्या एक से दस के बीच है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 254 लोग स्वस्थ हुए हैं. 1,16,443 सैंपल के टेस्ट किए गए हैं. अब तक 8,20,960 मरीज ठीक हो चुके हैं. बिहार में रिकवरी प्रतिशत 98.323 है. सारे आंकड़े शुक्रवार शाम जारी किए गए हैं.






पटना की पॉजिटिविटी रेट 2.50 फीसद


कोरोना वायरस के मामले में राज्य की पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 0.362 फीसद है जबकि पटना की बढ़कर 2.50 फीसद हो गई है. वहीं दूसरी ओर बिहार में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है. खास कर पटना जिले में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. दस दिनों में बिहार में एक्टिव केस लगभग दोगुना हो गए हैं. 28 जून को एक्टिव केस बिहार में 885 थे और आठ जुलाई को एक्टिव केसों की संख्या 1741 हो गई है.


यह भी पढ़ें - 


Bihar News: BJP कोटे के मंत्री राम सूरत राय के निर्णय को CM नीतीश कुमार ने पलटा, CO के तबादलों पर लगाई रोक


Lalu Yadav News: पिता हुए बीमार तो प्रभु की शरण में पहुंचे तेज प्रताप, कहा- ना राजनीति ना और कुछ... बस मेरे पापा चाहिए