पटनाः बिहार में एक बार फिर कोरोना वायरस (Bihar Coronavirus) के केस कम होने लगे हैं. 24 घंटे में सिर्फ 125 मामले ही आए हैं तो वहीं 15 जिलों में एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं. पटना में सिर्फ 33 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम हो गई है. प्रदेश के एक्टिव मरीजों की बात करें तो अब सिर्फ 1400 मामले ही सक्रिय हैं. वहीं 24 घंटे में प्रदेश में कुल 201 लोगों ने इस बीमारी को हराया और स्वस्थ हुए हैं.


बिहार के इन 15 जिलों से नहीं आए केस


बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में बिहार के 15 जिलों से एक भी केस नहीं मिले हैं. इन 15 जिलों में औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, ईस्ट चंपारण, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, नालंदा, समस्तीपुर, शेखपुरा और वेस्ट चंपारण शामिल हैं.


नीचे लिस्ट देखें, कहां-कहां मिले नए केस






यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जेडीयू का बड़ा बयान, नीतीश कुमार की हटी कृपा तो रोड पर आ गए RCP सिंह, पहले साहब-साहब कहते थे


एक सप्ताह में देखें कैसे कम हुए केस



  • 01 अगस्त- एक्टिव केस - 1400

  • 31 जुलाई- एक्टिव केस – 1476

  • 30 जुलाई- एक्टिव केस - 1386

  • 29 जुलाई- एक्टिव केस - 1424

  • 28 जुलाई- एक्टिव केस - 1487

  • 27 जुलाई- एक्टिव केस - 1572

  • 26 जुलाई- एक्टिव केस – 1743


एक लाख से कम हुई जांच


24 घंटे में एक लाख से कम लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है. रिपोर्ट के अनुसार रविवार से सोमवार के बीच सिर्फ 64,685 लोगों के सैंपल का टेस्ट किया गया है. अब तक प्रदेश में 8,30,035 मरीज ठीक हो चुके हैं. बिहार में रिकवरी रेट 98.378 है.


यह भी पढ़ें- Patna Murder: पटना में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, घर में लूटपाट के लिए पहुंचे थे बदमाश, फुलवारी शरीफ की घटना